पंजाबः दूसरी कक्षा की छात्रा के अपहरण की CCTV फुटेज आई सामने, पुलिस ने गांव किया सील

पंजाबः दूसरी कक्षा की छात्रा के अपहरण की CCTV फुटेज आई सामने, पुलिस ने गांव किया सील

अमृतसरः जिले के रामपुरा गांव से 7 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती की पहचान अभिरोज जोत कौर के रूप में हुई है। देर रात तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सुबह से ही पूरे गांव को सील कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 4 बजे अभिरोज जोत कौर घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी। इसके बाद पुलिस द्वारा पूरे रामपुरा गांव के घरों की तलाशी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अमृतसर में एक बाइक सवार महिला और एक व्यक्ति ने 7 साल की बच्ची का अपहरण कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कल शाम करीब चार बजे अभिरोज जोत कौर घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी। इसके बाद पुलिस द्वारा पूरे रामपुरा गांव के घरों की तलाशी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जा रही हैं। वहीं घटना संबंधी पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें एक बाइक सवार महिला और एक व्यक्ति ने 7 साल की बच्ची को ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। बच्ची को अगवा करने वाले व्यक्ति और महिला ने अपने चेहरे ढके हुए थे। रिश्तेदारों का बुरा हाल है। ग्राम रामपुरा में पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर तैनात पुलिसकर्मियों को युवती की फोटो दे दी गई है, ताकि आरोपी का पता लगाया जा सके।