पंजाबः पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां, एक घायल

पंजाबः पुरानी रंजिश को लेकर चली गोलियां, एक घायल

गुरदासपुरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब बीती रात बटाला के गंदे नाले बाईपास के पास गुज्जर समाज के लोगों के बीच हुए झगड़े में गोलियां चलाई गई। इस फायरिंग दौरान एक व्यक्ति दो गोलियां लगी। मौके से मिली जानकारी के अनुसार 4 हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अपनी कार से रिश्तेदारों को मिलकर वापिस लौट रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के गुर्जर समुदाय के सदस्यों को धमकाना शुरू कर दिया और बातचीत के दौरान फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में घायल हुए फरीद ने कहा कि सभी लोगों ने कार की सीट पर लेटकर अपनी जान बचाई, फिर भी उनके पैर और हाथ में गोली लग गई। वहीं रंजिश की वजह परिवार से एक महिला का अपहरण बताया जा रहा है।

हाथ और जांघ में गोली लगने से घायल हुए फरीद और उसके भाई नूरदीन ने कहा कि वे देर रात अपने रिश्तेदारों से मिलकर कार से वापिस लौट रहे थे। जब उनकी कार बटाला बाईपास गंदे नाले पर पहुंची तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों ने उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल खड़ी कर उनकी कार को रोक दिया। जिस स्थान पर कार रोकी गई उसके सामने गुर्जर खेमे के दो लोग भी वहां पहुंच गए और उन्हें धमकाने लगे। घायल फरीद ने कहा कि उसका भाई सेना में काम करता है और उसकी पत्नी उनके साथ रहती है।

दूसरे गुर्जर परिवार का बेटा अपने फौजी भाई की पत्नी को घर से भगाकर ले गया था लेकिन कुछ दिनों बाद अपनी भाभी उसने बरादरी के सामने वापिस लौटा दिया था। उसी घटना को लेकर उनमें आपसी रंजिश थी और आज उसी रंजिश के चलते उक्त गुर्जर परिवार के लोगों ने उनकी गाड़ी रोक दी और हमें जान से मारने की नीयत से हमें धमकाया और पिस्टल से गोली मार दी।