पंजाबः सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौ+त

पंजाबः सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौ+त

अबोहरः संगरूर ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात युवक की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय विक्रम गोबिंद नगरी निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक  गोबिंद नगरी निवासी युवक देर रात घर लौट रहा था। इस दौरान गांव पक्की टिब्बी के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। अबोहर सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, गोबिंद नगरी निवासी कृष्ण लाल का बेटा विक्रम संगरूर ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात था। शिवरात्रि के अवसर पर छुट्टी होने के कारण वह बीती रात अपनी स्विफ्ट कार से घर लौट रहे थे। जब वह गांव पक्की टिब्बी के पास पहुंचे तो कार को अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।

जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गये। आसपास के लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस चालकों को सूचना दी। जिस पर एम्बुलेंस चालक उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही उनके पड़ोसी के निर्देश पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रमिल कालानी, नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया, समिति सदस्य सोनू व मोनू ग्रोवर भी वहां पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे श्रीगंगानगर ले गए। वहां ले जाते समय विक्रम की रास्ते में ही मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाकर जांच शुरू कर दी।

मृतक के पड़ोसी प्रमिल कलानी ने बताया कि विक्रम अभी अविवाहित था और उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। हाल ही में उन्होंने एक घर बनाया था. पहले वह शनिवार को घर लौटता था, लेकिन शुक्रवार को शिवरात्रि के कारण छुट्टी होने के कारण वह वीरवार शाम को ही घर लौट रहा था, लेकिन घर लौटते वक्त ये हादसा हो गया। जिससे खुशियां गम में बदल गईं। बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम का एक भाई भी बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है