पंजाब : लोकसभा चुनाव में पार्टी ने गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता को दी टिकट 

पंजाब : लोकसभा चुनाव में पार्टी ने गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता को दी टिकट 

फिरोजपुर : कोलकाता में 2021 में मारे गए गैंगस्टर जयपाल भुल्लर के पिता भूपिंदर सिंह भुल्लर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने उन्हें फिरोजपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भूपिंदर सिंह एक्स-कॉप हैं, जो पंजाब पुलिस से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए थे। आज ही SAD अमृतसर ने अपनी दूसरी लिस्ट में उनका नाम घोषित किया। खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह मान ने खुद उन्हें कुछ दिन पहले पार्टी जॉइन करवाई थी। एक सप्ताह के अंदर ही उनका नाम चुनाव उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर दिया गया। वहीं, जयपाल भुल्लर की बात करें तो पंजाब पुलिस ने ही उसका एनकाउंट 9 जून 2021 को कोलकाता में किया था। लुधियाना में CIA के दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर वे कोलकाता भागा था। 


फिरोजपुर के दशमेश नगर का रहने वाला जयपाल भुल्लर उर्फ मनजीत ने चाहे अपने पिता को हमेशा वर्दी में देखा, लेकिन इसके बावजूद वे गुनाह के रास्ते पर चला। वक्त ने ऐसी करवट बदली कि कानून के रखवाले का बेटा कुख्यात बदमाश विक्की गौंडर का साथी बन गया। उसका नाम सुक्खा काहलवां हत्याकांड में भी शामिल था। गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेमा लाहोरिया की मौत के बाद गैंग ने जयपाल भुल्लर को मुखिया मानते हुए उसके आदेश मानने शुरू कर दिए थे। भुल्लर उस समय चर्चा में आया था, जब उसने फाजिल्का के पॉलिटिकल लीडर व गैंगस्टर रॉकी की हिमाचल प्रदेश के परवाणु टिंबर ट्रेल के पास हत्या कर दी थी। उसकी जिम्मेदारी लेते हुए उसने अपने सोशल मीडिया पेज पर वारदात वाली फोटो भी शेयर की थी। सोलन में चश्मदीद परमपाल पाल और हरप्रीत सिंह के बयान पर हिमाचल पुलिस ने जयपाल व उसके गिरोह पर हत्या का केस दर्ज किया था।