पंजाबः सीएम मान का अध्यापकों के लिए एक और बड़ा ऐलान, इस मामले पर लगाई मुहर

पंजाबः सीएम मान का अध्यापकों के लिए एक और बड़ा ऐलान, इस मामले पर लगाई मुहर
पंजाबः सीएम मान का अध्यापकों के लिए एक और बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ : टीचर्स डे पर सीएम भगवंत मान ने अध्यापकों को एक और बड़ी सौगात दी है। अध्यापक दिवस के मौके पर सीएम मान ने अध्यापकों को पक्का करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान आनंदपुर साहिब में हुई पंजाब कैबिनेट की मीटिंग में लिया। उन्होंने 8736 अध्यापकों को पक्का करने पर मुहर लगाई है।

'अध्यापक दिवस' के मौके पर बधाई देते हुए सीएम मान ने 8736 अध्यापकों को रेगुलर करने का ऐलान किया है। इसमें से 1130 शिक्षा वालंटियर पक्के होंगे, 5442 शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक भी पक्के किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह किसी का हक नहीं मारना चाहते। उनकी कोशिश है कि वह टंकी पर चढ़े अध्यापकों नीचे उतारे। सीएम मान ने अहम ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों की दी जाने वाली गारंटियों में से यह गारंटी भी पूरी की है।