पंजाब: नगर कौंसिल के प्रधान Ranjit Reddy और Bhupendra Sharma अरेस्ट

पंजाब: नगर कौंसिल के प्रधान Ranjit Reddy और Bhupendra Sharma अरेस्ट

डेराबस्सी: नगर परिषद के प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी और वार्ड-9 की कांग्रेस पार्षद आशा शर्मा के पति भूपिदर शर्मा को सफाई कर्मचारी सोलन लाल के साथ कथित तौर पर मारपीट और जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डेराबस्सी पुलिस ने इसी मामले में पार्षद के बेटे वरूण और चार अज्ञात को भी नामजद किया है।

उक्त सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 341, 506 व एससी/एसटी एक्ट की धारा (3) के तहत मामला दर्ज किया है। कमेटी प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी व भूपिदर शर्मा शनिवार शाम करीब चार बजे समझौते की कापी लेकर डेराबस्सी थाने गए थे, जहां एसएचओ जसकंवल सिंह ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को रविवार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्षदों ने थाने के बाहर धरना लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। दीपइंदर ढिल्लो अपने पार्षदों सहित थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दवाब के चलते यह मामला दर्ज किया है। पुलिस के खिलाफ जतिसूचक शब्द बोलने का कोई सुबूत नहीं है, पुलिस ने दवाब में आकर झूठा मामला दर्ज किया है।