नेता प्रतिपक्ष हरोली की जनता की लगा रहे बोली, राम कुमार ने लगाए आरोप

नेता प्रतिपक्ष हरोली की जनता की लगा रहे बोली, राम कुमार ने लगाए आरोप
ऊना/सुशील पंडित: ऊना मुख्यालय पर स्थित विश्राम गृह में एचपीएस आईडीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है उंन्होने पत्रकारवार्ता में हरोली विधानसभा क्षेत्र के बाथड़ी गांव से सम्बंध रखने वाले एक व्यक्ति का मीडिया के सामने एक वीडियो दिखया,जिस मे व्यक्ति बोल रहा है कि मुझे किसी के घर मे बुलाकर पैसों का लिफाफा मुकेश अग्निहोत्री के परिवार के सदस्य ने धक्के से दिया।
इस वीडियो को लेकर प्रो राम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को घेरते हुए कहा कि अगर इन्होंने अपनी सरकार में ओर विधायक रहते हुए कुछ काम किए होते तो आज ये नौबत नही आनी थी, उंन्होने कहा कि ये जो पैसा बांटा जा रहा है ये भ्रष्टाचार का पैसा है उंन्होने कहा कि हर बार ये ऐसा ही करते है जब चुनाव आते है उस से छह महीने पहले ये पैसा बांटना शुरू कर देते है और जब उस भ्रष्टाचार के पैसे से ये जीत जाते है फिर साढ़े चार साल के लिए छुप कर बैठ जाते है और वही दौर अगले चुनावो मे शुरू कर दिया जाता है उंन्होने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस हरोली मे हुए इन पिछले पौने पांच सालों में बीजेपी सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को पचा नही पा रहे है और बुरी तरह से  बोखला गए है,उंन्होने कहा कि चुनावों मे जीत हासिल करने को लेकर अब लोगों को दो दो हज़ार के नोट अपने नाम से छपे लिफाफों मे डाल कर उनको अपने पक्ष में करने के हथकंडे अपना रहे है उंन्होने कहा कि हरोली की जनता अब इतनी भी मूर्ख नही है जो पैसे से अपना ईमान बेच दे। उंन्होने कहा कि हरोली की जनता को पता चल गया है कि मौजूदा विधायक ने इन पौने पांच सालों में उनके क्षेत्र के लिए कितना विकास किया है 
प्रोफेसर राम कुमार ने कहा की कांग्रेस द्वारा बीजेपी के विकास को देख कर बोखलाहट साफ देखी जा सकती है और कांग्रेस के किसी व्यक्ति विशेष के परिवार द्वारा पैसे बांटें जा रहे है।
प्रोफेसर राम कुमार ने कहा कि ये भ्रष्टाचार के पैसे है।उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री अब पैसे लेकर लोगो की बोली लगाने पर उतारू हो गए है प्रोफेसर कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष द्वारा मां चिंतपूर्णी की सौगंध खाई गई थी कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया ना करने दूंगा। लेकिन आज जो वीडियो सामने आई है उससे बहुत बातें सामने आईं है।राम कुमार ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ये कह दें कि मैंने चुनावों में भ्रष्टाचार का पैसा नहीं लगाया है तो मै मां चिंतपूर्णी की सौगंध खाता हूं कि मै चुनाव नहीं लड़ूंगा ।उन्होंने कहा कि जब मै राजनीति में आया तो मैंने अपनी नौकरी छोड़ी थी। मै नहीं चाहता था कि जिन छात्रों को पढ़ाने के पैसे एक अध्यापक को सरकार द्वारा दिए जाते हो उनके साथ अन्याय हो लेकिन यहां व्यक्ति विशेष के परिवार द्वारा पिछले छः महीने से जो की अध्यापक के पद पर राजनीति के गलियारों में हलचल की जा रही है। प्रोफेसर राम कुमार ने कहा कि अगर आप भी राजनीति मे आना चाहते है तो मुझे आपत्ति नहीं है लेकिन उन चेहरों को ध्यान में रखे जिनकी बजह से आपको तनख्वाह दी जा रही है उंन्होने कहा कि लोगो को मूर्ख न समझें।