पंजाबः अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप ने दपंति ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

पंजाबः अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप ने दपंति ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन

लुधियानाः अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के मामले में न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए पति-पत्नी ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। दर्जी का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 40 दिन पहले 4 युवकों ने ढंडारी इलाके से उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया और 2 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया। पीड़ित का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस ने कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह कई बार थाने के चक्कर काट चुके है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि 40 दिन बीत जाने के बाद भी वह मामला दर्ज कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस दौरान परेशान होकर उन्होंने पुलिस कमिश्तर दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया है। पीड़ित ने कहा कि जब तक पुलिस मामला दर्ज नहीं कर लेती, तब तक वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर ही बैठे रहेंगे। धरने के कुछ देर बाद एसीपी राज कुमार ने पीड़ित परिवार को अपने पास बुलाया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।