पंजाबः केजरीवाल और भगवंत मान का विरोध करने पहुंचे 646 PTI टीचर्स, देखें वीडियो

पंजाबः केजरीवाल और भगवंत मान का विरोध करने पहुंचे 646 PTI टीचर्स, देखें वीडियो

काले झंडों के साथ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

अमृतसरः आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज बुधवार दोपहर अमृतसर पहुंचेंगे। यहां वे पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर स्कूल ऑफ एमिनेंस का उद्घाटन करेंगे। वहीं केजरीवाल और भगवंत मान का विरोध करने वाले 646 पीटीआई अध्यापक आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे और वहां पर वह नतमस्तक हुए। इस मौके अध्यापकों ने कहा कि हर गली हर मोड़ पर प्रदर्शन किया जाएगा उनकी काफी देर से मांगे चली आ रही है, केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि उनकी सरकार आएगी तो उनकी मांगे मानी जायेगी। उन्होंने कहा कि उल्टा कोर्ट में उनके खिलाफ केस डाल दिया गया है। उनका कहना है कि आप पार्टी की सरकार उनके साथ धक्का कर रही है। वह हर मोड़ ही गली में संघर्ष का ऐलान करते है। पुलिस ने उनके साथियों को नजरबंद किया है। 

वहां उनके नजदीकी इलाके के निवासियों के द्वारा दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम व स्थानीय विधायक जसबीर सिंह संधू के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इलाका निवासियों के द्वारा कालिया झंडियां दिखाकर आप पार्टी के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन करने से पहले इलाके के मुखी विनोद कुमार को पुलिस ने प्रदर्शन से पहले ही घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने काले झंडों के साथ पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सरकार का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि किसी समय आंदोलन से आप पार्टी निकली थी, लेकिन वही पार्टी आज लोगों को आंदोलन नहीं करने देना चाहती। लोगों का कहना है कि हलके के विधायक द्वरा क्षेत्रवासियों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है। उनका कहना है कि लोग गंदगी और नरक भरा जीवन जीने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने कहा कि आज जब दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान आज अमृतसर के दौरे पर हैं और उन्हें अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं को बताने के लिए यह प्रदर्शन किया जाना चाहिए। लेकिन इस दौरान उनके उनके क्षेत्र के मुखी को पुलिस ने प्रदर्शन से पहले ही घर में गिरफ्तार कर लिया है। लोगों ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब तक पहुंचकर एक ओर हजार रुपये की गारंटी दी थी, वह गारंटी भी हम उन्हें याद दिलाने के लिए आज आए है। लेकिन पुलिस के द्वारा हमें इलाके में निकलने नहीं दिया जा रहा। इलाके के लोगों का कहना है कि इसके बावजूद हम दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन जरूर करेंगे।

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल टंकी के ऊपर चढ़ गए थे और प्रदर्शन कर रही लड़की को अपनी बहन बनाकर टंकी से उतार दिया था। 'आप' में अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद उनके धरने पर पहुंचे और उन्हें बहन बनाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनने पर सीएम केजरीवाल और भंगवत मान द्वारा भर्ती का आश्वासन दिया था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी अपने वादे से मुकर गई है।