पंजाबः अब इस जिले में आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार, देखें वीडियो

पंजाबः अब इस जिले में आंखों में मिर्च डालकर 10 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार, देखें वीडियो

अमृतसर: लुधियाना के बाद अब अमृतसर से लूट की बड़ी खबर सामने आई है। जहां लूटेरे आंखों में मिर्च डालकर व्यक्ति से 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार व्यक्ति पैसे इकट्ठे कर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सामने कैश जमा करवाने जा रहा था। तभी अचानक लूटेरे आए और व्यक्ति से 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस को इसकी सुचना दे दी गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी व टीमें मामले की जांच कर रही है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम कबीर पार्क गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पास सवारियों को बिठा रहे थे। इस दौरान हमने देखा कि करीब चार युवक आए और वहां पर एक युवक दातर से हमला करने लगे। वहीं एक युवक के पास पिस्तौल पकड़ी हुई थी और उक्त नौजवान के साथ मारपीट की जा रही थी। वहीं पास खड़े लोग तमाशा देख रहे थे। वहीं पीड़ित युवक से कैश लूटकर वह फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति की पहचान शरणजीत सिंह के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में कैश इकट्ठा करने का काम करता है। इसी के चलते वह कबीर पार्क के पास कैश इकट्ठा करने के लिए जा रहा था कि पीछे से बाइक सवार व्यक्ति आए और उसकी बाइक के आगे उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी। उन्होंने मेरी आंख में लाल मिर्चे डाल दी।

इस दौरान लुटेरों ने उससे पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन जब उसने बैग नहीं छोड़ा तो लुटेरे ने उस पर दातर से हमला कर दिया और पिस्तौल दिखाकर उससे बैग छीनकर फरार हो गए। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसीपी सुरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के पास एक नौजवान के पास से 4 लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रेडियन कैश एंजेसी में काम करता है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्द ही सच्चाई का पता लग जाएगा।

वहीं कंपनी के अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति पिछले एक साल से हमारे यहां काम कर रहा है और कभी ऐसा कोई काम नहीं हुआ है। पीडित ईमानदारी से उनके पास काम कर रहा है। उसके द्वारा कैश इकट्ठा किया जा रहा था। इसी दौरान 4 युवकों ने उसी आंखों में मिर्च डालकर लूट की घटना को दिया अंजाम दिया। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि उसके पास 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी थी। जोकि लुटेरे लेकर फरार हो गए है।