पंजाब : गोल्डी बराड़ के नाम पर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : गोल्डी बराड़ के नाम पर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

तरनतारन : पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंकज बजाज पुत्र बलराम बजाज निवासी वार्ड नंबर 6 खेमकरण, शमशेर सिंह उर्फ ​​शेरा पुत्र गुरनाम सिंह निवासी खेमकरण और गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी पुत्र गुरवेल सिंह निवासी प्रेम नगर के तौर पर हुई है।

14 अप्रैल 2024 को अमित कुमार पुत्र प्रेम पाल निवासी वार्ड नंबर 4 खेमकरण ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसे विदेशी नंबरों से धमकी मिली है कि गोल्डी बरार बोल रहा हूं, तुमने 20 लाख रुपये लिये और हमें ले आये भिखीविंड स्टेशन, नहीं तो हम तुम्हारे बच्चों और तुम्हारे भाई को मार डालेंगे।

जिसके थाना खेमकरण की पुलिस ने 14अप्रैल 2024 को मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी ने इन आरोपियों की तलाश के लिए इलाके में अलग-अलग टीमें भेजीं। जिस पर पुलिस थाना खेमकरण और सीआईए स्टाफ तरनतारन की टीम ने नाकाबंदी कर 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी पंकज बजाज, शमशेर सिंह और गुरप्रीत सिंह को एक खिलौना पिस्तौल, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने कबूला कि हमने ही गोल्डी बराड़ बनकर अमित कुमार पुत्र प्रेम पाल निवासी वार्ड नंबर 4 खेमकरण से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान इन आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है।