पंजाबः PSEB ने किया 10वीं का रिजल्ट घोषित, 97.94 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

फिरोजपुर की नैंसी ने किया टॉप

पंजाबः PSEB ने किया 10वीं का रिजल्ट घोषित, 97.94 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
पंजाबः PSEB ने किया 10वीं का रिजल्ट घोषित

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं के रिजल्ट का घोषित कर दिया है। जारी किए गए रिजल्ट में 97.94 फीसदी बच्चे पास हुए है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 12वीं के नतीजे घोषित किये थे। इस नतीजों में लड़कियां टॉप लिस्ट में आई थी।

इन जिलों की लड़कियों ने मारी बाजी

आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 10वीं के रिजल्ट में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। फिरोजपुर की नैंसी ने 99.08% अंकों के साथ पंजाब में टॉप किया है। वहीं संगरूर से दिलप्रीत कौर ने 99.08% अंकों के साथ दूसरा और कोमलप्रीत ने 98.77% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

फिरोजपुर की नैंसी ने 650 में से 644 अंक लेकर 99.8 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। संगरूर की दिलप्रीत कौर ने 644 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा संगरूर की कोमलप्रीत कौर ने 642 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।

ऐेसे करें रिजल्ट Check

अधिकारिक Webite pseb.ac.in पर जाएं
पंजाब बोर्ड 10वीं का नतीजा 2022 लिंक पर करें Click
Login करके रोल नंबर, जन्म तारीख और अन्य डिटेल करें Submit 
आपका PSEB 10वीं का नतीजा स्क्रीन पर दिखाई देगा