पंजाबः सरकारी स्कूलों में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश!

पंजाबः सरकारी स्कूलों में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का आदेश!

चंडीगढ़ः पंजाब के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूलों में प्री-पेड मीटर लगाने का आदेश जारी किए है। ये आदेश पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में जारी किए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि इन मीटरों का लीडर 45KVA तक का होगा। यह भी कहा गया है कि प्रत्येक मीटर पर 1000 रुपये की रिचार्ज राशि रहेगी, जिसे पीएसपीसीएल की वेबसाइट से विभिन्न भुगतान गेटवे के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। इस संबंध में निदेशक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रमुखों को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि पीएसपीसीएल ने स्कूलों के लाखों रुपये के बकाया बिल को लेकर कई बार स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र जारी किए गए थे। यह भी पता चला है कि कई स्कूलों ने अभी तक अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इसके चलते अब बिजली निगम ने बिल भरने और बकाया रहने का झंझट खत्म कर दिया है।