पंजाब : रवनीत बिट्टू ने खाली किया घर, बीजेपी दफ्तर में गुजारेंगे रात, देखें वीडियो

पंजाब : रवनीत बिट्टू ने खाली किया घर, बीजेपी दफ्तर में गुजारेंगे रात, देखें वीडियो

लुधियाना : नगर निगम से देर रात नोटिस मिलने के बाद भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू ने आज सुबह नामांकन भरने से पहले 2 करोड रुपए की राशि जमा करवा दी है। इसके बाद अब उन्होंने सरकारी आवास को खाली कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए रवनीत बिट्टू ने बताया कि वह सामान की पैकिंग कर रहे हैं और सामन को बीजेपी दफ्तर में शिफ्ट कर रहे हैं। बिट्टू ने कहा अब वह भाजपा दफ्तर में ही रात गुजारेंगे।उन्होंने कहा कि नगर निगम के मामले को लेकर कहा कि वह कह रहे है कि सरकारी घर में वह 10 साल से रह रहे है। बिट्टू ने कहाकि सरकारी घर में कोई बिना मर्जी से रह सकता है।

उन्होंने कहा कि 3 सरकारें बदल गई, जिसमें अकाली दल, कांग्रेस और आप पार्टी शामिल है। उन्होंने कहा कि किसी ने नोटिस नहीं दिया कि वह अवैध रूप से रह रहे है। बिट्टू ने कहा कि नामाकंन भरने से एक दिन पहले नोटिस देकर कहा जा रहा है कि अवैध रूप से मैं रह रहा हूं। इस दौरान कोठी में रहने के सवाल पर बिट्टू ने कहाकि वहां पर अब कहां उस कोठी में रह सकते है। जिसके चलते अब उन्होंने कोठी खाली करने के लिए समान निकालना शुरू कर दिया है। बिट्टू ने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नामांकन को रिजेक्ट करने के लिए यह किया गया है।

बिट्टू ने आरोप लगाया कि इस कोठी 1 महीने का एक लाख रुपए किराया और मार्केट के रेट से डबल पैसे तानाशाही के चलते वसूले गए हैं। बिट्टू ने कहा 2 कमरों का एक लाख रुपए और उसे अधिक कमरे का दुगना 2 लाख रुपए के हिसाब से महीने का किराया बनाया गया और उसे 10 साल के साथ जोड़ा गया। उन्होंने आज सुबह अपनी बुजुर्गों की जमीन गहने पर रखकर पैसे जमा करवा दिए है। बिट्टू ने कहा कि उसने अपने दादा-दादी की जमीन को गहने पर रख दिया है। बिट्टू ने अपनी सिक्योरिटी को लेकर कहा कि वह किसी तरह टेंट लगाकर समय बिताएंगे। इस थेरे एनी आम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज उन्होंने 100 लोगों को घर से बेघर कर दिया है।