पंजाबः लोक इंसाफ पार्टी की महिला नेता और किराएदार में झड़प, देखें CCTV

पंजाबः लोक इंसाफ पार्टी की महिला नेता और किराएदार में झड़प, देखें CCTV

लुधियानाः लोक इंसाफ पार्टी (LIP) की सीनियर नेता तेजी संधू और उनके भाई की किराएदार से झड़प होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक तेजी संधू जगराओं से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा है। तेजी ने बताया कि उनके घर नजदीक ही उनकी दुकान है। दुकान में एक लकड़ी का कारोबार करने वाले ऋषि नाम के व्यक्ति ने पिछले 7 साल से कब्जा किया हुआ है। जिसका कोर्ट में केस चल रहा है। उन्होंने बताया कि बीते दिन वह अपने भाई के साथ ऋषि से दुकान खाली करने या उसका किराया देने के लिए समझाने गई थी। इस दौरान गुस्से में ऋषि ने उनके भाई गुरप्रीत सिंह के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला नेता का कहना है कि किराएदार ने किल लगे डंडे से उनके भाई से मारपीट की। इस दौरान जब उन्होंने भाई का बचाव करना चाहा तो उसने उनके कपड़े फाड़ दिए। राहगीर किसी महिला ने चुन्नरी देकर उनकी इज्जत बचाई।

तेजी ने कहा कि ऋषि दुकान का किराया और बिजली का पिछले कई महीनों से जमा नहीं करवा रहा। कई बार बिजली वाले मीटर काटने के लिए आए, लेकिन उन्होंने खुद पैसे जमा करवा अपना मीटर बचाया। तेजी ने कहा कि आरोपी कई बार 2-3 महीने दुकान बंद करके भाग जाता है। गांव के सरपंच से भी बातचीत की, लेकिन ऋषि नहीं मान रहा। तेजी ने बताया कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद भी हुई है। मारपीट के बाद तुरंत थाना दुगरी की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस के सामने ही ऋषि ने गैस सिलेंडर खोल कर खुद को आग लगाने की धमकी दी। जिसे पुलिस कर्मचारियों ने रोका। खुद के पैसों से जमा करवाया बिजली बिल जी ने कहा कि ऋषि दुकान का किराया और बिजली का पिछले कई महीनों से जमा नहीं करवा रहा।

कई बार बिजली वाले मीटर काटने के लिए आए, लेकिन उन्होंने खुद पैसे जमा करवा अपना मीटर बचाया। तेजी ने कहा कि आरोपी कई बार 2-3 महीने दुकान बंद करके भाग जाता है। गांव के सरपंच से भी बातचीत की, लेकिन ऋषि नहीं मान रहा। मारपीट के बाद पुलिस को किया सूचित तेजी ने बताया कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में ये घटना कैद भी हुई है। मारपीट के बाद तुरंत थाना दुगरी की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस के सामने ही ऋषि ने गैस सिलेंडर खोल कर खुद को आग लगाने की धमकी दी। जिसे पुलिस कर्मचारियों ने रोका। वहीं दुकानदार ऋषि ने पुलिस को बताया कि आज दुकान पर 3 लोगों ने मिलकर उससे मारपीट की है। उसने महिला से किसी तरह की मारपीट या उसके कपड़े नहीं फाड़े हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर सकती है।