हथकड़ी समेत आरोपी हुआ फरार

हथकड़ी समेत आरोपी हुआ फरार

हथकड़ी समेत आरोपी हुआ फरार

लुधियाना: पंजाब में लुधियाना के पुलिस थाने से एक आरोपी हथकड़ी समेत फरार हो गया। बस स्टैंड पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने फरार हुए आरोपी की पहचान के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर भी लगा दिए। मुलाजिमों के मुताबिक उनके पास थाना दुगरी से कुछ कर्मचारी आए थे जो कह कर गए हैं कि हथकड़ी सहित आरोपी भागा है, उसके पोस्टर लगा पैरवी करना। लेकिन थाना प्रभारी मुताबिक ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वहीं बस स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें विशेष तौर पर कहा गया है कि भागे हुए आरोपी के पोस्टर बस स्टैंड पर लगा दें और आने-जाने वाली बसों पर ध्यान रखें। बदमाश दिखे तो उसे पकड़ लें। कर्मचारियों ने पोस्टर लगा बदमाश की तालाश भी शुरू कर दी।

कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि भागा हुआ आरोपी किस मामले में नामजद है या कहां से भागा है। उन्हें थाना दुगरी के कर्मचारी बस इतना कहकर गए हैं कि पोस्टर लगा कर बसों की चेकिंग करते रहें। थाना दुगरी की SHO मधु बाला ने कहा कि किसी आरोपी के भागने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। अब सवाल यह उठता है कि यदि थाना दुगरी का कोई आरोपी भागा ही नहीं है तो बस स्टैंड के कर्मचारियों को पोस्टर देने थाना दुगरी के कर्मचारी क्यों गए।

बस स्टैंड पर तैनात कर्मचारी सीधा नाम लेकर कह रहे है कि थाना दुगरी के कर्मचारी उन्हें पोस्टर देकर गए है और कहकर गए है कि आरोपी हथकड़ी सहित भागा है। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस ने भागे हुए आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इस कारण मामले में लापरवाही उजागर न हो इस कारण मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

ASI नरिंदर सिंह ने कहा कि बस स्टैंड पर उनकी ड्यूटी है। थाना दुगरी से कर्मचारी आए, जिन्होंने बताया कि एक व्यक्ति थाना दुगरी का आरोपी है जो हथकड़ी सहित फरार हुआ। आरोपी की फोटो भी कर्मचारी देकर गए हैं। आरोपी के पोस्टर लगवा दिए हैं। अगर आरोपी मिला तो तुरंत थाना पुलिस को सूचित करेंगे। उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है कि आरोपी कहां से भागा है और किस मामले में नामजद है।