पंजाबः आप विधायक की स्कूल में रेड, बड़ी लापरवाही आई सामने, देखें वीडियो

पंजाबः आप विधायक की स्कूल में रेड, बड़ी लापरवाही आई सामने, देखें वीडियो

लुधियानाः वेस्ट के शास्त्रीनगर स्थित आरएस मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे आप विधायक गोगी ने दबिश दी। इस दौरान स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्कूल में बच्चों के भविष्य और शारीरिक रूप से विकास करवाने के उदेश्य से सरकार द्वारा भेजी जाने वाली दवाएं कूड़ादान में मिली। जिसके बाद विधायक गोगी ने इस बड़ी लापरवाही को लेकर प्रबंधक से बात करनी चाही तो स्कूल प्रबंधक इधर-उधर हो गए।

विधायक गोगी ने मौजूदा स्कूल डायरैक्टर एमएल कालड़ा से बातचीत की लेकिन उन्होंने बताया कि उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं इस संबंधी स्कूल प्रिंसिपल ही बता सकती है। विधायक गोगी ने कहा कि कूड़ेदान में बच्चों को दी जाने वाली दवाई फेंकी जा रही है। बच्चों की सेहत के साथ स्कूल प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है जो कभी सहन नहीं होगा। सरकार करोड़ों रुपये सेहत सुविधा पर लगा रही है लेकिन स्कूल प्रबंधक इस तरह से सरकार का पैसा बर्बाद कर रहे है जो सहन नहीं होगा।

विधायक गुरप्रीत गोगी ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ से संपर्क किया और उन्हें मामले से अवगत करवाया। गोगी ने कहा कि वह स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा रहे है कि स्कूल की इतनी बड़ी लापरवाही है जिस कारण स्कूल की मान्या रद्द होनी चाहिए। गोगी ने कहा कि हजारों गोलियों की डिब्बे स्कूल प्रशासन बर्बाद कर रहा है। स्कूल का स्टाफ पढ़ा लिखा है लेकिन उन्हें इतनी समझ नहीं कि दवाओं को कूड़ेदान में फेंकने की जगह सिविल सर्जन को दे देते। गोगी ने कहा कि मौजूदा प्रिसिंपल सनीता देवगन के खिलाफ मैनेजमेंट को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। गोगी ने कहा कि इस मामले को संबंधित अधिकारी और शिक्षा मंत्री के ध्यान में भी जरूर लाएंगे।