पंजाब: Travel Agents की ठगी के बाद मार्किट में आया एक और नया Trend, जाने पूरा मामला

पंजाब: Travel Agents की ठगी के बाद मार्किट में आया एक और नया Trend, जाने पूरा मामला

कहीं आपके भी विदेश जाने के सपने तो नहीं ऐसे टूटे

कपूरथला : पंजाब में ट्रेवल एजेंट के चककरो में फंस कर अक्सर लोगो के साथ ठगी के मामले सामने आते रहते है। लेकिन अब मार्किट में एक नया ट्रेंड आ गया है। जिसमे विदेश जाने के लिए लड़के लड़कियों से कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करवा कर लाखो की ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला कपूरथला से सामने आया है। जहा IELTS पास कर दो युवतियों द्वारा कॉन्ट्रेक्ट मैरिज के नाम पर लाखों की गई । जांच के बाद पुलिस ने 2 युवकों की शिकायत पर सिटी थाना-2 में मां बेटी सहित 3 महिलाओं पर 2 FIR भी दर्ज की है। 

पहले मामले में युवती ने कनाडा पहुंचने के बाद कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक अपने पति को विदेश नहीं बुलाया। वहीं दूसरे मामले में युवती नए पते पर पासपोर्ट बनवाकर पति को बताए बिना ही विदेश चली गई। इस दौरान युवकों से साढ़े 8 लाख और 45 लाख रुपए की ठगी भी की है।

 थाना सिटी-2 अर्बन अस्टेट पुलिस को दी ​शिकायत में गौरव जग्गी निवासी कपूरथला ने बताया कि उसके माता-पिता को एक महिला रेणु निवासी मोगा मिली। उसने कहा कि उसे अपनी बेटी नैंनसी को विदेश भेजना है। जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसके छोटे भाई सौरव की कॉन्ट्रेक्ट मैरिज नैनसी के साथ करने का फैसला किया।

इस शादी पर करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए और विवाह के 5-7 दिन के लिए उसके छोटा भाई सौरव और नैनसी की ओर से भारत घूमने के दौरान अलग-अलग जगह फोटो खींची गई, जिस पर उनका 50 हजार रुपए खर्च हुआ। इसके बाद सितंबर 2019 को नैंनसी की माता रेणु ने कहा कि अब एम्बेसी  में अप्लाई करना है , तो कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक 40 लाख की पेमेंट की जाए। सौरव के परिवार द्वारा 40 लाख देने के बाद नैनसी का कनाडा का वीजा आ गया। 

वीजा आने के बाद  रेणु ने कहा कि उसकी लड़की तीन महीने के बाद  पति सौरव को विदेश बुला लेगी, लेकिन नैनसी ने अपने पति सौरव को विदेश नहीं बुलाया। इस तरह नैंनसी और  माता रेणु ने उनके साथ 45 लाख रुपए की ठगी की । थाना सिटी-2 की पुलिस ने जांच के बाद मां-बेटी के ​खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।

दूसरा मामला : गुरमीत सिंह निवासी मोहल्ला नर्सरी, रणधीर कॉलेज रोड ने पुलिस को शिकायत दी थी कि अर्शदीप कौर निवासी गुरु तेग बहादुर नगर के साथ एक वर्ष पहले जालंधर के एक होटल में उसकी कॉन्ट्रेक्ट मैरिज हुई थी। उसने IELTS का एग्जाम पास कर 6.5 बैंड हासिल किए। शादी के बाद उसकी पत्नी घर चली गई और वहीं रहने लगी।

फिर दोनों ने विदेश जाने के लिए फाइल लगाने संबंधी 50 हजार ट्रैवल एजेंट को दिए। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के PNB बैंक अकाउंट में पहले 5 लाख रुपए जमा करवा दिए। जनवरी 2023 में फिर एक लाख 30 हजार रुपए जमा करवाए। उसकी पत्नी ने कहा कि उसके घर का गुजारा मुश्किल से चल रहा है। उसे रुपयों की बहुत जरूरत है। तो उसने एक लाख 70 हजार रूपये मायके परिवार को दिए। कुछ महीने पहले उसकी पत्नी  बिना तलाक लिए , नए पते पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश चली गई और उसके साथ लाखो की ठगी हो गई।