कपूरथला : हवालातियों ने पुलिस कर्मी की फाड़ी वर्दी, जाने मामला

कपूरथला : हवालातियों ने पुलिस कर्मी की फाड़ी वर्दी, जाने मामला

कपूरथला : हवालातियों द्वारा पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। मॉडर्न जेल से पेशी के लिए ले जा रहे हवालाती की हथकड़ी ढीली न करने को लेकर विवाद में एक पुलिस कर्मी को घायल करने का मामला आया है। जिसमें पुलिस कर्मी के बयान पर थाना कोतवाली में 4 भाइयों सहित 5 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि जाँच अधिकारी ASI गुरदेव सिंह ने करते हुए बताया कि सभी आरोपी जेल में बंद है।

जानकारी अनुसार पुलिस कर्मी राजजीत सिंह वासी गांव खुरदा सुल्तानपुर लोधी ने कोतवाली पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन कपूरथला से फगवाड़ा पेशी लगी थी। जिस दौरान वह फोर्स सहित पेशी के लिए रवि कुमार, लखवीर सिंह, जसवीर सिंह, दिलबाग सिंह (चारो भाई) व नवजोत सिंह सभी वासी गांव गंडवा को पेशी के लिए केंद्रीय जेल से बाहर निकाला पेशी के ले जाने लगे। तो रवि कुमार ने कहा कि उसकी हथकड़ी को थोड़ी ढीली कर दो, चुभ रही है।

राजजीत ने रवि से कहा कि इंचार्ज को आने दो फिर पूछकर कर दूंगा। इतनी सी बात पर रवि ने अपने भाइयों व एक अन्य साथी ने बहस और झगड़ा शुरू कर दिया। और गाली गलौज करने लगे। सभी ने उससे मारपीट भी की। जिसमें वह घायल हो गया। थाना कोतवाली पुलिस ने घायल कर्मी के बयान पर 4 भाइयों सहित 5 आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 325, 353, 186, 332 IPC व 52 प्रीजन एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। SHO कोतवाली पलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।