कपूरथलाः व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसा कर 1 लाख रुपए लेने के मामले में दपंति गिरफ्तार, देखें वीडियो

कपूरथलाः व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसा कर 1 लाख रुपए लेने के मामले में दपंति गिरफ्तार, देखें वीडियो

कपूरथलाः पंजाब के कपूरथला शहर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को हनी ट्रैप में फंसा कर एक दंपति द्वारा अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की है। फ़िलहाल सिटी थाना पुलिस ने आरोपी दंपति को ट्रैप लगाकर काबू कर लिया है। और दोनों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है। इस बात की पुष्टि सिटी थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी दंपति को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के आसार है। सिटी थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता भजन सिंह (68 वर्षीय) वासी शहीद उधम सिंह नगर कपूरथला ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले वह नजदीक ही डॉक्टर की दुकान पर दवाई लेने गया था।

वहां उसे एक महिला मिली जिसने घरो में काम दिलाने की बात कहकर बजुर्ग से फ़ोन नंबर मांगा। लेकिन उसने नहीं दिया। जिसके बाद महिला ने बहाना बनाकर डॉक्टर से बुजुर्ग का नंबर ले लिया।  पलविंदर सिंह ने यह भी बताया कि 21मई को बजुर्ग भजन सिंह को सोनिया नाम की महिला का फोन आया और उसने अपनी पहचान बताकर अपनी घर की समस्या बताई। और मदद करने की गुजारिश कर बुजुर्ग को अपने घर बुला लिया। भजन सिंह के अनुसार जब वह घर गया तो वहां महिला सोनिया अकेली थी। जिसने बातों में लगा कर उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। तभी मौके पर उसका पति राजविंदर सिंह पहुंच गया और उसने दोनों की वीडियो बना ली। और उक्त दंपती ने भजन सिंह को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए की मांग की।

 पीड़ित भजन कुछ दिनों में पैसे देने का वादा कर वहां से अपनी जान छुड़ा गया। लेकिन उसने साडी कहानी पुलिस को शिकायत कर बता दी। जिसके बाद पुलिस ने ट्रेप लगाकर दंपति को डॉक्टर की दुकान के पास पैसे लेने के लिए बुलाया और मौके पर ही दोनों को काबू कर लिया।  सिटी थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी सोनिया पत्नी राजविंदर सिंह तथा राजविंदर सिंह दोनों वासी मोहल्ला मेहताबगढ़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। और दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है।