पंजाबः कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सहित सीनियर अफसर और SDM पर लगे गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सहित सीनियर अफसर और SDM पर लगे गंभीर आरोप, देखें वीडियो

कपूरथला: कांग्रेस नेता राणा गुरजीत सिंह पर व्यक्ति ने जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए है। इस दौरान व्यक्ति ने डीसी और एसडीएम पर कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए है। पीड़ित ने बताया कि उक्त जगह उसकी एनआरआई बहन की है। पीड़ित का कहना है कि है कि इस मामले को लेकर उसने गृह विभाग, डीजीपी पंजाब और सीएम भगवंत मान को शिकायत दी है। दरअसल, कपूरथला के सर्कुलर रोड पर एक 23 एकड़ 5 मरले जमीन को लेकर सामने आया है। आरोप है कि 23 एकड़ 5 मरले की जमीन पर कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह ने अपनी पत्नी के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी पर एक चार दिवारी जैसे ही करनी शुरू की थी।

कहा जा रहा है कि रामजीत सिंह आहलू वालिया (टीनू वालिया) ने उस जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए कहा था कि उक्त जमीन उनके नाम पर हैं। उनका कहना है कि उसका खसरा नंबर 4915/4 है, जबकि राणा गुरजीत की पत्नी राजबंस कौर के नाम पर 4915/1 खसरा नंबर की जमीन है। जिसका कब्जा पहले ही राणा राजबंस कौर के पास हैं। जिसके बाद नगर निगम ने भी उक्त जगह पर पीला पंजा भी चलाया था। वहीं राणा गुरजीत सिंह ने मीडिया को बताया था कि उक्त जमीन का मामला स्थानीय कोर्ट में चल रहा था, कोर्ट ने स्टे उनके हक में दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि उक्त जमीन का छीजरा उल्टा था, जिसे रिकॉर्ड खंगालने पर उन्हें पता चला हैं। वहीं सूत्रों की माने तो जिस जमीन पर राणा राजबस कौर ने बाउंड्री वॉल की उसका खसरा नंबर 4914/4 है जोकि एक एनआरआई महिला के नाम 43 कनाल के करीब जमीन हैं। जिसको लेकर माननीय हाई कोर्ट में राणा राजबंस कौर के खिलाफ एक केस भी फाइल किया गया है। 

शिकायतकर्ता आहलू वालिया उर्फ टीनू वालिया ने भारत सरकार गृह विभाग को करते हुए लिखा था कि उक्त जमीन के कागजात(रिकॉर्ड) में छेड़ छाड़ करने में डीसी कपूरथला करनैल सिंह, एसडीएम लाल विश्वास और पटवारी हरदीप सिंह ने मदद की है। उनकी शिकायत के बावजूद कोई करवाई नही की गई। इसलिए डीसी कपूरथला और बाकियों पर कानूनी कारवाई की जाए। जिसके एवज में गृह विभाग पंजाब ने एक पत्र संख्या नंबर Home-PS-10COMP/2/2023-2PB1/ का हवाला देते हुए डीजीपी पंजाब को सीरियल नंबर 35 शिकायतकर्ता रामजीत वालिया की तरफ से डीसी कपूरथला के खिलाफ शिकायत पर बनती कानूनी कारवाई करने को लिखा हैं।

इसकी एक कॉपी सुप्रीटेंडेंट मुखमंत्री दफ्तर को भी भेजी गई हैं। रामजीत अहलूवालिया पुत्र ज्ञान सिंह, रेजिडेंस न्यू जी टी बी नगर, जालंधर से बात करने पर उन्होंने बताया कि राणा गुरजीत सिंह कपूरथला के लोकल एमएलए है और वह अपनी ताकत का गलत उपयोग कर उनकी ओर उनकी एनआरआई बहन की जमीन को हथियाना चाहते है जिसमे जिला प्रशासन उनकी पूरी मदद कर रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने पंजाब सरकार को और केंद्र सरकार को की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि राणा गुरजीत सिंह के करिंदो ने रिकॉर्ड के साथ जो कथित छेड़-छाड़ की उसकी वीडियो भी उसके पास हैं जो वह माननीय हाई कोर्ट में पेश करेंगे।