पंजाबः अटारी बॉर्डर पर मनाया गया गणतंत्र दिवस, देखें वीडियो 

पंजाबः अटारी बॉर्डर पर मनाया गया गणतंत्र दिवस, देखें वीडियो 

अमृतसरः देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। वहीं अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान अटारी सरहद पर बनी गैलरी में पहुंच तिरंगा फहराने की रस्म को अदा की गई। इसी के साथ ही देश को पाकिस्तान के साथ जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अटारी बॉर्डर पर गणतंत्र दिवस की शुरुआत हुई। इस दौरान जवानों ने एक दूसरे को बधाई दी और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। डीआईजी बॉर्डर रेंज संजय गौड़ सुबह अटारी बॉर्डर पहुंचे। जहां रेड कार्पेट ने उनका स्वागत किया। उन्होंने जवानों के साथ हाथ मिलाया और आज के दिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाइयों व फलों का टोकरा देकर आज के दिन की शुभकामनाएं दी।

इसके साथ ही उन्होंने सरहद पर तिरंगा फहरा गणतंत्र दिवस की शुरुआत की। सुबह की शुरुआत के बाद दोपहर के समय दोनों देशों के बॉर्डर पर लगे गेट खुलेंगे। यहां दोनों देशों के जवान एक दूसरे के सामने होंगे। दोनों के हाथों में मिठाई होगी और लबों पर भारत के गणतंत्र दिवस की खुशी होगी। इस दौरान पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से BSF को गणतंत्र दिवस की बधाई दी जाएगी और मिठाइयां एक्सचेंज होंगी। शाम होते ही यहां रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो जाएगी। शाम के समय झंडा उतारने की रस्म पर आज 35 हजार से अधिक सैलानियों के पहुंचने का अनुमान है। देश ही नहीं, विदेश से लोग आज के दिन इस पल को यादगार बनाने के लिए सरहद पर पहुंचते हैं।