Swiss lounge, Rozana और slounge skybar में पुलिस की रैड, देखें वीडियो

Swiss lounge, Rozana और slounge skybar में पुलिस की रैड, देखें वीडियो

हरियाणा: पंचकूला के नाईट क्लब अक्सर रंगीन पार्टियों की वजह से सुर्खियों में रहते है। इन क्लबों के संचालक कानून की धज्जिया उड़ाते हुए लेट नाईट तक क्लब खुले  रखते है और  सरेआम ग्राहकों को हुक्का भी परोसते है। पंचकूला पुलिस कई बार क्लब संचालको पर कारवाई भी कर चुकी है। जिसके बावजूद क्लब के मालिक अपनी मनमर्जी करने से बाज नहीं आते। जिस पर नकेल कस्ते  हुए एसीपी हेड क्वार्टर सुरिंदर सिंह ने गत रात्रि कई क्लबों पर रैड की। इस दौरान  दो क्लबो को डीजे पार्टी पर लाउड म्यूजिक  चलाने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।  

इसके बाद पंचकूला के सभी क्लब में रेड की गई। 2 बजे डीजे तेज आवाज में चल रही पार्टी को लेकर सेक्टर 5 में दे स्विस लॉन्च और रोजाना क्लब के मैनेजर को एसीपी  सुरेंद्र सिंह ने कड़ी चेतावनी दी। दोनों क्लबो  के सामने पंचकूला का सामान्य हॉस्पिटल भी है, जिस कारण डीजे की तेज ध्वनि से मरीजों को परेशानी होती है।  देर रात 3 बजे  सेक्टर 5 के एस लॉन्च में पुलिस द्वारा रेड की गई, जहा पुलिस को 14 हुक्के बरामद हुए।  पुलिस ने क्लब के  मैनेजर प्रदीप कुमार को हिरासत में लेकर अगली करवाई शुरू कर दी है।
 
गौरतलब है कि जुलाई महीने में एसीपी हेड क्वार्टर सुरिंदर सिंह और उनकी टीम ने सेक्टर 9 के इनसेंन क्लब में रेड की थी । जहां पुलिस ने क्लब से 7 हुके बरामद किए थे और पुलिस  ने क्लब के मैनेजर अनिल कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी रायपुरखुर्द चंडीगढ़ के  ऊपर मामला भी दर्ज किया गया था।