पुलिस को बाइक सवार युवकों को रोकना पड़ा भारी, कर दी बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल

पुलिस को बाइक सवार युवकों को रोकना पड़ा भारी, कर दी बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल

लखनऊ: राजधानी से सनसनीखेज घटना सामने आई है। बुधवार रात को ​गश्त के दौरान बाइक सवार 4 लड़कों को रोकना एक पुलिसकर्मी (दीवान) को महंगा पड़ गया। चारों लड़कों ने पहले दीवान से अभद्रता की, फिर दीवान को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल दीवान की तहरीर पर पुलिस वीडियो में नजर आ रहे लड़कों की तलाश में जुटी है।

हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते। बताया जा रहा है कि पारा के सरोसा-भरोसा मोड़ पर दीवान श्रीकांत गश्त कर रहे थे। तभी एक बाइक पर 4 युवक शोर मचाते हुए जा रहे थे। दीवान ने उन्हें हाथ देकर रोका, तो युवक अभद्रता करने लगे। ​यही नहीं युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। चारों ने मिलकर दीवान की पिटाई शुरू कर दिया।

इस बीच सड़क के दूसरी तरफ खड़ा युवक दौड़कर आया और बीच-बचाव किया। युवक मौके का फायदा उठाते हुए भाग निकले। इस घटना का वीडियो राहगीर ने बना लिया। पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि मोहान चौकी में तैनात दीवान श्रीकांत को कुछ दबंगो द्वारा पीटा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीवान श्रीकांत की तहरीर के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है।