सीएम आवास के बाहर पैरा खिलाड़ियों ने ट्राफी तोडकर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

सीएम आवास के बाहर पैरा खिलाड़ियों ने ट्राफी तोडकर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

चंडीगढ़- दिव्यांग खिलाड़ियों ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के निवास स्थान के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने अपने जीते हुए मेडल सड़क पर बिखेर दिए और ट्राफियां तोड़ दी। पैराबैडमिंटन खिलाड़ी संजीव ने बताया कि पंजाब के तीन मुख्यमंत्री बदल गए, लेकिन दिव्यांग बेरोजगार खिलाड़ियों के बारे में ने नहीं सुनी। पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह, सिंह और अब भगवंत मान की सरकार में अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद हमने दिन-रात मेहनत कर देश व राज्य के लिए मेडल जीते। उपलब्धियों के लिए राज्य सरकार ने हमें अवार्ड देकर सम्मानित किया, लेकिन रोजगार नहीं दिया।

उनके साथ खेलने वाले अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को उनके राज्यों की सरकार ने नौकरी देकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि हमें हर बार आश्वासन के इलावा कुछ नहीं मिलता, इसलिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ एनएसयूआइ के पंजाब प्रधान इशरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे। इन सभी खिलाड़ियों को पुलिस जबरस्ती उठाकर पुलिस स्टेशन ले गई। जहां इन्हें काफी देकर बिठाकर छोड़ दिया गया। पंजाब के मुकाबले हरियाणा और राजस्थान में पैरा खिलाड़ियों को सामान्य खिलाड़ियों की तरह तरजीह दी जाती है।

पंजाब की आप सरकार से हमें खुद के लिए बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन अब सरकार उनकी मांगों पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। हम इसी बाबत छह से सात बार खेलमंत्री से मिल चुके हैं। सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देकर उनके भवि्ष्य के बारे में सोचना चाहिए ताकि यह देखकर युवा भी खेलों से जुड़े और नशे से दूर रहें।