बीच सड़क रेहड़ी लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बीच सड़क रेहड़ी लगाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज
ऊना/ सुशील पंडित: सड़क के बीच रेहड़ी लगाने या सड़क मार्ग को बाधित करने वाले सावधान हो जाएं। जोल पुलिस चौकी की एक टीम ने निकट के सोहारी गांव में सड़क के बीचो बीच रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर दिया है। थाना बंगाणा की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक रविवार को को जोल पुलिस पोस्ट के कर्मी सोहारी बाजार में गश्त के दौरान मौजूद थे।
उस वक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी विलाहटी, जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश जो कि आजकल  चैली गांव में रहता है ने अपनी रेहड़ी सड़क के बीचो बीच लगा रखी थी। उससे आम जनता को आने जाने और यातायात के वाहनों को बाधा उत्पन हो रही थी।इसके बाद पुलिस ने सीधा मुकद्दमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस केस के दर्ज होने से इलाके के रेहड़ी फड़ी वालों ने भी रास्तों पर दुकानदारी चलानी बंद कर दी है। यह समस्या ऊना शहर की तमाम जगहों पर भी देखी जा सकती है। ऊना पुलिस ऊना में यातायात प्रबंधन के मामले में सदैव आलोचना का शिकार होती है। अगर ऊना में भी ऐसी कार्रवाई की जाती है तो राहगिरों को राहत मिल सकती है।