कपूरथलाः हाईवे पर लूट की वारदात करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

कपूरथलाः हाईवे पर लूट की वारदात करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

लाखों के गहने, नगदी सहित हथियार बरामद

कपूथलाः आईपीएस राजपाल सिंह संधू के दिशा-निर्देशों पर पीपीएस इनवेस्टिगेशन रमनिंदर सिंह, पीपीएस बरजिंदर सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने जिले में हो रही लूटपाट के मामलों में नकेल कसते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साजन सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी रावां थाना बेगोवाल, सुरिंदर सिंह उर्फ यादा पुत्र हरनेक सिंह निवासी तलवंडी कुका थाना बेगोवाल, जगजीवन सिंह उर्फ जीवन पुत्र बख्शीश सिंह निवासी कुका तकिया, थाना बेगोवाल, अमरजोत सिंह उर्फ अमन पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी कुका थाना बेगोवाल के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएसआई हरवंत सिंह ने टीम सहित बाकरपुर में नाका लगाया हुआ था।

\

इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों ने एक गैंग बनाई हुई है। जिन्होंने अपनी खतनाक गैंग बनाई हुई है और वह हाईवे पर तेजधार हथियारों से लूट की वारदातों को अंजाम देते है। इसके साथ ही आरोपी बंद पड़ी कोठियों को भी निशाना बनाते है। उक्त आरोपी बेगोवाल और ढिलवां के इलाकों में हथियारों के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देते है। आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। एएसआई हरवंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 45 अ/द 16-7-2023 आईपीसी धारा 392, 379 बी, 380, 454, 457 के तहत थाना ढिलवां में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपए, 8 लाख रुपए के गहने, 2 दातर और 2 बाइक बरामद किए है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा की गई 6 वारदातों को ट्रेस किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, पुलिस अधिकारी का कहना हैकि आरोपियों से वारदात करने के मामले में और बड़े खुलासे हो सकते है।