जालंधरः गगनेजा मर्डर केस में खुलासा, तिहाड़ जेल में बैठे मुकेश और गोगनी ने सप्लाई किए थे हथियार

जालंधरः गगनेजा मर्डर केस में खुलासा, तिहाड़ जेल में बैठे मुकेश और गोगनी ने सप्लाई किए थे हथियार

जालंधर/वरुणः महानगर में चर्चित गगनेजा हत्याकांड को लेकर पुलिस ने सफलता हासिल की है। कुछ दिन पहले ही में देहात पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 5 पिस्तौल और जिंदा कारतूसों के साथ दो सगे भाइयों विजय राम व अजय राम को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी जालंधर में हथियार सप्लाई करने आए थे। दोनों सगे भाइयों से पूछताछ दौरान पता चला कि तिहाड़ जेल में बैठे मुकेश के संपर्क में थे। पुलिस ने मुकेश को दिल्ली जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर 4 दिन के लिए रिमांड पर लिया है।

रिमांड के दौरान सामने आया कि बहुचर्चित जगदीश गगनेजा हत्याकांड में आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुकेश और उसका साथी गोगनी ही थे। गोगनी ने गिरफ्तार दोनों भाइयों को पहले भी हथियार सप्लाई किए थे। मगर जालंधर में दोनों भाई पहली बार हथियार देने आए थे। पुलिस ने जब गगनेजा की हत्या करने वालों को गिरफ्तार किया था, तब उनको हथियार सप्लाई करने वाले नहीं पकड़े जा सके थे।

ऐसे में मुकेश को प्रोडक्शन वारंट पर लेने के बाद पुलिस ने गगनेजा हत्याकांड में बड़ा मामला हल किया है। पुलिस रिमांड के दौरान सामने आया कि मुकेश पंजाब के कई शहरों में हथियार सप्लाई कर चुका है। मुकेश देहात के कई हथियार तस्करों के संपर्क में पहले से ही था। ऐसे में अब पुलिस उन हथियार तस्करों के संबंध में पता करने का प्रयास कर रही है, ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके।