जालंधरः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कोर्ट में किया पेश, जाने कितने दिनों का मिला रिमांड

जालंधरः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कोर्ट में किया पेश, जाने कितने दिनों का मिला रिमांड
जालंधरः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कोर्ट में किया पेश

जालंधर, (वरुण/हर्ष): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मोगा पुलिस ने 10 दिन का रिमांड हासिल किया था, जोकि आज खत्म हो गया है। जिसके बाद लांरेस को दोबारा बाघापुराना की अदालत में पेश किया गया। आज अदालत ने जालंधर पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ट्रांजिट रिमांड दे दिया है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जालंधर पुलिस ने कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आ गई है। गौर हो कि लॉरेंस पर जालंधर के थाना 5 में हथियारों का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई को पेश कराना था। इसी के तहत आज जालंधर की कोर्ट में पेश किया गया है। जहां पुलिस को लॉरेंस का कोर्ट से 31 अक्तूबर तक का रिमांड मिला है। गौरतलब है कि जालंधर में एफआईआर नंबर- 83, तारीख 17-5 -22 को धारा 25-54-59 आर्म एक्ट के तहत थाना 5 में मामला दर्ज किया गया था।

बता दें कि  2 अप्रैल 2022 को जिले के गांव माड़ी मुस्तफा में गैंगस्टर हरजीत पेंटा के कत्ल मामले में बाघापुराना पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पुलिस रिमांड लिया था। जिला पुलिस आज दिखी सख्ती के मूड में दिखाई दे रही है इसी के चलते मीडिया कर्मियों को अदालत परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।