जालंधरः DSP दलबीर सिंह की मौत के मामले में आरोपी काबू, जल्द पुलिस करेंगी खुलासा

जालंधरः DSP दलबीर सिंह की मौत के मामले में आरोपी काबू, जल्द पुलिस करेंगी खुलासा

जालंधर, ENS: अर्जुन अवार्डी डीएसपी दलबीर सिंह की मौत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा हैकि इस मामले में पुलिस जल्द प्रेस वार्ता करके बड़ा खुलासा कर सकती है। बता देंकि कुछ दिन पहले देर रात डीएसपी दलबीर सिंह किसी के घर से वापिस आ रहा था। इस दौरान उसके परिजनों ने बस स्टैंड के पास उसे उतार दिया था। जिसके कुछ देर बाद बस्ती बावा खेल नहर के पास ड्यूटी से घर जा रहे थाना 2 के एएसआई को शव दिखाई दिया था।

जिसकी सूचना उन्होंने थाना 2 के प्रभारी को दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव से दस्तावेज चैक किए तो पता चला वही पीएपी में डीएसपी के पद पर तैनात है। हालांकि इस मामले को लेकर बीते दिन पुलिस ने मृतक डीएसपी के रिश्तेदार बलजीत के बयानों के आधार पर मर्डर का पर्चा दर्ज कर लिया था। इस दौरान पुलिस ने 302, 379, अस्ला एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि पोस्टमार्टम के लिए 3 मैंबरों के डॉक्टरों की टीम तैयार कर डीएसपी का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद बीते दिन डीएसपी का संस्कार कर दिया गया। वहीं अब इस मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभी तक कमिश्नरेट पुलिस गिरफ्तारी को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है ।