पति ने पत्नी की हत्या कर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

पति ने पत्नी की हत्या कर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

दतिया: चरित्र संदेह के चलते बड़े से बड़े अपराध घटित हो रहे हैं। पति पत्नी के बीच जब संदेह पैदा हो जाता है। तो रिश्तों में दरार पड़ जाती है और विवाद होना शुरू हो जाता है। चरित्र संदेह के चलते महिलाओं की हत्याओं के गिराफ भी बड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे से निकलकर सामने आया है। इंदरगढ़ कस्बे के सेंवड़ा रोड निवासी श्याम सुंदर जाटव की शादी दो वर्ष पूर्व पूजा जाटव से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद श्याम सुंदर अपनी पत्नी पूजा पर शक करने लगा और पूजा से उसका झगड़ा होने लगा। 20 जुलाई की रात श्याम सुंदर का किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद के चलते श्याम सुंदर ने पत्नी पूजा की एक लकड़ी के डंडे से पिटाई कर दी।

श्याम सुंदर ने पूजा की इतनी पिटाई की कि पूजा ने दम तोड़ दिया। सबूत मिटाने के चक्कर में श्याम सुंदर ने पूजा का शव पास के ही एक नाले में फेंक दिया और इंदरगढ़ थाना पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। 23 तारीख को पुलिस को नाले में एक महिला के शव के पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई पुलिस ने शव को नाले से निकाला और उसके कपड़े एवं बनावट के बाद उसकी शिनाख्त कराई गई, जिसकी पहचान श्याम सुंदर जाटव की पत्नी पूजा जाटव के रूप में हुई। शव के पोस्टमार्टम के बाद श्याम सुंदर को सौंप दिया गया।

इंदरगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तमाम एंगल से जांच करना शुरू कर दिय। श्याम सुंदर जाटव के परिजनों के भी बयान लिए गए। बयानों में विरोधाभास के बाद पुलिस को पूजा के पति श्याम सुंदर जाटव पर शक हुआ तो पुलिस ने श्याम सुंदर से पुलिस के लहजे में कड़ाई से पूछताछ की तो श्याम सुंदर ने पुलिस के सामने अपना सच कबूल करते हुए खुद के द्वारा पत्नी की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने श्याम सुंदर के बताए स्थान से हत्या में प्रयुक्त डंडा एवं हत्या के समय पहनी हुई शर्ट बरामद कर पत्नी की हत्या के प्रकरण में श्याम सुंदर जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।