अमृतपाल को पकड़ने के लिए सरकार ने कसा शिकंजा, अब बचकर जाना होगा मुश्किल

अमृतपाल को पकड़ने के लिए सरकार ने कसा शिकंजा, अब बचकर जाना होगा मुश्किल

जालंधर: 21 दिन बीत चुके हैं लेकिन खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। अब ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उसे अपनी गिरफ्त में ले सकती है। कुछ समय पहले एक वीडियो जारी करके अमृतपाल सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब से मदद मांगी थी और सरबत खालसा बुलाने की मांग राखी थी। लेकिन अब अकाल तख़्त द्वारा खुद ही अमृतपाल को सरेंडर करने के लिए कह दिया गया है। वहीँ अब अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब के चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स भी बिठा दी गई है। अब ऐसा लगता है कि इस बार उसका बचकर जाना बहुत मुश्किल होगा। 

बीते दिन यानि शुक्रवार को तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में विशेष बैठक का आयोजन किया गया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अमृतपाल सिंह सरेंडर कर देगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। तलवंडी साबो के बाहर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा था और पुलिस अमृतपाल को सरेंडर करने से पहले अरेस्ट करना चाहती है लेकिन शायद अमृतपाल सिंह को यह मंज़ूर नहीं। 

अमृतपाल सिंह कि तलाश में पुलिस पंजाब के 150 से ज्यादा बस स्टैंड पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस को शक है कि अमृतपाल पकिस्तान भाग सकता है। इसलिए पाकिस्तान से सटे पंजाब के सीमावर्ती गांवों में 5000 से ज्यादा पुलिसवाले तलाशी अभियान में जुटे हैं। आस-पास के छोटे शहरों, गावों में भी ज़बरदस्त नाकेबंदी की गई है। पूर्ण रूप से इस बार पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने की बेहद सख्त तैयारी कर ली है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कि यह कोशिश कब और कितनी सफल होती है।