बठिंडा में गैंगस्टर सारज मिंटू ने सोशल मीडिया पर वायरल की जेल की तस्वीरें, प्रशासन में मचा हड़कंप

पंजाब के बठिंडा जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। बठिंडा की मार्डन केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर सारज सिंह सिद्धू उर्फ मिंटू ने इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम आइडी पर पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद के दौरान अपनी जेल की तस्वीरें अपलोड की हैं।

बठिंडा में गैंगस्टर सारज मिंटू ने सोशल मीडिया पर वायरल की जेल की तस्वीरें, प्रशासन में मचा हड़कंप
बठिंडा में गैंगस्टर सारज मिंटू ने सोशल मीडिया पर वायरल की जेल की तस्वीरें

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। बठिंडा की मार्डन केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर सारज सिंह सिद्धू उर्फ मिंटू ने इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम आइडी पर पंजाब की विभिन्न जेलों में बंद के दौरान अपनी जेल की तस्वीरें अपलोड की हैं। इसकी भनक लगते ही पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीआरपीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से उस जेल की स्पेशल सेल की तलाशी ली, जहां सारज मिंटू बंद था।

तलाशी दौरान गैंगस्टर से कुछ भी नहीं मिला 

तलाशी में गैंगस्टर का मोबाइल फोन समेत कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला, लेकिन जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना कैंट पुलिस ने गैंगस्टर मिंटू के खिलाफ जेल के निमयों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और उसका पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है। 

मूसेवाला की हत्या में वारंट पर लाया गया था सारज 

गौर हो कि गायक शुभदीप सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी पुलिस द्वारा गैंगस्टर सारज मिंटू को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाया गया था, चूकिं सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी उसका नाम आता है। कुछ दिन पहले पुलिस ने सारज को वापिस बठिंडा सेंट्रल जेल भेज दिया था।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर उनके द्वारा अपलोड किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ सुरक्षा कारणों से जेल की तस्वीरों को गलत तरीके से पेश करने का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि बठिंडा जेल को बे्रक कर जेल में बंद गैंगस्टरों को छुड़वाया जाएगा। जिसके बाद पुलिस ने जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी थी।


मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर साजन उर्फ मिंटू ने जेल में ली गई तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था, जिसकी शिकायत जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस को भेज दी गई थी। गैंगस्टर ने न सिर्फ बठिंडा सेंट्रल जेल, बल्कि होशियारपुर और फिरोजपुर जेल की भी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड की हैं। पुलिस को संदेह है कि गैंगस्टर ने बठिंडा जेल ब्रेक की साजिश रचने के लिए अपने बाहरी सहयोगियों को तस्वीरें भेजी होंगी। 

जल्द गैंगस्टर को लाया जाएगा प्रोडक्शन वारंट पर 

तस्वीरों में सारज मिंटू जेल के बाहर ऊंची दीवार के पास नजर आ रही है। पुलिस को यह भी संदेह है कि जेल ब्रेक के लिए गैंगस्टर मिंटू ने जेल की तस्वीरें अपने साथी गैंगस्टरों को अपने मोबाइल फोन के जरिए वाट्सएप के जरिए भेजी होंगी। थाना कैंट के इंचार्ज व एसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि बठिंडा सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट भूपिंदर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि गैंगस्टर सारज मिंटू द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें अपलोड किए जाने की सूचना मिलने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा और तस्वीरों के मामले में पूछताछ की जाएगी।