ऊना में फायर फाइटरों ने 13 लोगों व 16 पशुओं की जान बचा कर दिखाई बहादुरी 

ऊना में फायर फाइटरों ने 13 लोगों व 16 पशुओं की जान बचा कर दिखाई बहादुरी 

ऊना में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज 

ऊना/सुशील पंडित :अग्निशमन केंद्र ऊना में राष्ट्रीय अग्निशमन  सेवा सप्ताह के अंतर्गत आमजन को जागरुक करने  का अभियान शूरू  हो गया है । इस दौरान केंद्र में दो मिनट का मोन रख आग बुझाते समय शहीद हुए फायर फाइटरो को  श्रद्धांजली  दी गई । बताया गया कि हिमाचल प्रदेश में अग्निशमन विभाग का गौरवमय इतिहास रहा है बर्ष  2009 में  नालागढ़ में आग बुझाते समय दो फायर फाइटर शहिद हो गए थे । ऊना जिला में अग्निशमन कर्मचारियों ने बर्ष 2023 में बेहतर प्रदर्शन किया  है । 

जिला  ऊना में  95 अग्निकांड हुए है व 17 वचाब कार्य किए गए है । इस दौरान आग से 36 लाख 14 हजार का नुकसान हुआ । जबकि  फायर फाइटरों  की तत्परता से 8 करोड़ 35 लाख 65 हजार की संपत्ति को आग से बचाया गया । इतना ही नहीं  फायर कर्मचारियों ने 13 लोगों की जान भी  बचाई है व 16 पशुओं को सुरक्षित किया  है । 14 अप्रैल से शुरू हुए अभियान के अंतर्गत केंद्र क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, बस अड्डा, अस्पताल , शेक्षणिक संस्थानों मे  आमजन को आग को लेकर जागरूक करने का अभियान शूरू किया गया है। केंद्र में अग्निशमन उपकरनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है । 

फायर ब्रिगेड के टोल फ्री नम्बर 101 पर सेवाएं लेने की जानकारी दी जा रही है । आग  बुझाने के तरीके बताये जा रहे है । केंद्र के अधिकारी  द्वारा  इतिहास बारे बताया गया कि  14 अप्रैल 1944 के दिन मुंबई में जहाज को भीषण आग लग गई थीं। जहाज की आग बुझाते समय 66 फायर फाइटर शहीद हो गए थे। उनकी सेवाओं का स्मरण करते हुए  राष्ट्र स्तर पर  अग्निशमन सेवा सप्ताह मे आमजन को आग के प्रति हमेशा अलर्ट रहने के लिए  जागरूक किया  जा रहा है।