एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवे दिन कैडेट को पढाया उपभोक्ता क़ानून का पाठ

एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के नौवे दिन कैडेट को पढाया उपभोक्ता क़ानून का पाठ

ऊना/सुशील पंडित: छठी हि.प्र. (I) कंपनी एनसीसी ऊना द्वारा आयोजित शिविर के नौवे दिन सभी कैडेट को केशव चंदेल (उपभोक्ता फ़ोरम अधिवक्ता) द्वारा उपभोक्ता क़ानून, नियम और कोर्ट के बारे में जानकारी दी गई। 

इस मौके पर सूबेदार यादविंदर, कार्यालय अधीक्षक बिपिन शर्मा, क्लर्क रमन कुमार, हवलदार संजीव कुमार, हवलदार शैल सिंह, हवलदार भूपिन्दर हवलदार अजय, हवलदार विकास, एएनओ कैप्टन अश्विन कुमार, फस्ट अफसर कमलजीत सिंह, सेकंड अफ़सर सुरेश कुमार, सेकंड अफ़सर पम्मी, सेकंड अफ़सर संजय कुमार, थर्ड अफ़सर ललित मोहन, केशव चंदेल (उपभोक्ता फ़ोरम अधिवक्ता ) डॉ. मोनिका (वेदांता फाउंडेशन), रीना (सदस्या), इन्द्रजीत (सदस्या), सुरेन्द्र ठाकुर (हिमाचल रेड क्रास सोसाइटी) मौजूद रहे।