कुटलैहड़ से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो ने किया चुनावी शंखनाद

कुटलैहड़ से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो ने किया चुनावी शंखनाद
ऊना/ सुशील पंडित: कुटलैहड़ क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो ने चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए अपने दो कार्यालयों का उद्घाटन किया वहीं इस मौके पर जनसभाओं का भी आयोजन किया गया। पहला कार्यालय ब्लॉक मुख्यालय बंगाणा में खोला गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह ने किया। दूसरा कार्यालय निचली पंचायतों के डेरा बाबा रूद्र नंद के नजदीक नारी पंचायत खोला गया। इस मौके पर तकरीबन सभी टिकटार्थी दोनों जन सभाओं में उपस्थित रहे इससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस ने एकजुटता के साथ टक्कर देने का मन बना लिया है। जनसभाओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रणजीत राणा ने कहा कि टिकट आवंटन से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों को एक मंच पर लाकर हमने यह रणनीति बनाई थी कि कांग्रेस के जिस प्रत्याशी को भी टिकट मिलेगा उसी के साथ सभी लोगों को कार्य करना होगा। अब जबकि देवेंद्र भुट्टो को टिकट आवंटन हुआ है तो कुटलहर से जितने भी कांग्रेस के टिकटार्थी थे वह सभी देवेंद्र भुट्टो के साथ मिलकर काम करेंगे और कुटलैहड़ से कांग्रेस पर प्रत्याशी को भारी मतों से जिता कर विधानसभा में भेजेंगे।

रणजीत राणा ने कहा कि इस बार जिला में कांग्रेस 5-0 से बढ़त लेकर हिमाचल विधानसभा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी। रणजीत राणा ने सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि इस बार कुटलहर से अपने प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीता कर 32 वर्षों का सूखा हरियाली में बदलें।
दविंदर भुट्टो ने अपने संबोधन में कहा कि मैं सभी कांग्रेस जनों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे प्रत्याशी बनने के बाद इतना मान सम्मान और स्नेह दिया जिसके लिए मैं सदैव सबका आभारी रहूंगा उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सभी को साथ लेकर हम यह जीत सुनिश्चित करेंगे और कुटलैहड़ क्षेत्र में तथा विकास के कार्य करेंगे। वहीं कांग्रेस कमेटी सचिव देसराज मोदगिल ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को जी जान लगाकर कुटलैहड़ की सीट कांग्रेस की झोली में डाल कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करना है और देवेंद्र भुट्टो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी हित में कार्य किया जाएगा। 
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ विजय डोगरा, सचिव देशराज मोदगिल, सचिव सुमित शर्मा, विवेक मींका, शोभित गौतम, प्रवीण पादा , सुरेंद्र ठाकुर, लेखराज भारती, दौलत राम, रमेश बंगा, पंडित ज्ञान चंद शर्मा , डॉ राजेंद्र सिंह, ममता शर्मा, अच्छर बीबी, गोपाल सैनी ,बीडीसी उपाध्यक्ष रमेश सैनी, प्रवीण दुआ, सतपाल शर्मा, बीडीसी जगत राम ब भारी जनसमूह उपस्थित रहा।