बड़े साहेबजादे बाबा अजीत सिंह के शहीदी दिवस पर भंडारे का आयोजन

बड़े साहेबजादे बाबा अजीत सिंह के शहीदी दिवस पर भंडारे का आयोजन
बद्दी में सुखमणी साहेब का पाठ व लगंर आयोजन
बददी/ सचिन बैंसल : बद्दी साई मार्ग पर हरमन फिलिंग स्टेशन में वीरवार को सिखों के दसवे गुरू गुरु गोविंद सिंह के बड़े साहेबजादे बाबा अजीत सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर श्री सुखमणी साहिब का पाठ किया गया। इस मौके पर अटूट लंगर का भी आयोजन किया गया। हरमन फिलिंग स्टेशन के संचालक चौधरी मदन लाल ने बताया कि गुरू गोविंद सिंह का पूरा परिवार समाज के भलाई व धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुआ। बाबा अजीत सिंह की जंग में शहीदी प्राप्त करने के बाद उनके छोटे बाबा जुझार सिंह ने भी अपने प्राणों की आहुति दी। जबकि छोटे साहिब जादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को सरंहद में दीवार में चिनवा दिया गया। 21 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह के रूप में यह मनाया जा रहा है। इन मौकें पर पूरे भारत वर्ष में जगह जगह पर लंगरों, शब्द  कीर्तन का आयोजन कर दशमेश पिता व उनके परिवार की शहादत को याद किया जाता है। इस मौके पर ट्रक यूनियन के प्रधान हरभजन सिंह, मेहर चौधरी, नप अध्यक्ष तरसेम लाल, व्यापार मंडल के प्रधान मान सिंह कुंडलस, पूर्व पार्षद संजीव कुंडलस, पार्षद अजमेर कौर, सुरजीत चौधरी, पूर्व प्रधान जरनैल सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष बंत सिंह, संडोली पंचायत के प्रधान भाग सिंह कुंडलस, संपूर्ण सिंह, पूर्व एसएसओ हरभजन, दया राम रेंजर, अल्पसंख्यक वर्ग के दून के प्रधान मलूक चंद, प्रदीप टीनू, हंसराज, पंकज भंडारी, भाग चंद शर्मा, कांसी राम, नरेश सैणी, ओम प्रकाश बरयाम सिंह, काला राम, गुरवचन, जोगिंद्र सिंह, गुरमीत ठेकेदार, सतपाल , पंकज भंडारी, प्रदीप धीमान, रिंकू समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।