सड़क जागरूकता, यातायात के बेहतर संचालन व विभाग के साथ समन्वय बनाने पर मिला सम्मान

सड़क जागरूकता,  यातायात के बेहतर संचालन व विभाग के साथ समन्वय बनाने पर मिला सम्मान

रोड सेफटी क्लब बददी को सराहनीय सेवाओं के लिए मिला सम्मान

एस.पी बददी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सडक़ जागरुकता व पुलिस के साथ सहयोग देकर किया अतुलनीय सहयोग

दो दशक बाद पंजीकृत हुआ था रोड सेफटी क्लब बददी

बददी / सचिन बैंसल : रोड़ सेफटी क्लब बददी को सडक़ एवं परिवहन सुरक्षा के साथ साथ लोगों को जागरुक करने के लिए एस.पी कार्यालय बददी ने सम्मानित किया है। रोड सेफटी क्लब बददी को यह प्रशस्ति पत्र पुलिस अधीक्षक बददी ने क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को एक समारोह के दौरान एएसपी के माध्यम से प्रदान किया। क्लब को यह प्रशस्ति पत्र सडक जागरुकता, यातायात के बेहतर संचालन व विभाग के साथ संवाद समन्वय व अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि बददी में लगभग मृत पडे रोड सेफटी क्लब का एक साल पहले पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के नेतृत्व में पुर्नगठन किया गया था और उसमेें नए व ऊर्जावान लोगों को जोडा गया था। उसके बाद क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, महासचिव सतीश ढूंडवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार चौधरी व कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने इसको पंजीकृत करवाया।

एस.पी ने अपने प्रशस्ति पत्र में रोड सेफटी क्लब व ट्रैफिक यूनिट बददी पुलिस के बीच एक सशक्त संाझेदारी का हवाला भी दिया है जिसके अनुसार अब दोनो ने अपनी भूमिकाओं को समझा और यातायात्र की दिक्कतों पर मंथन करके उसको हल करने का प्रयास किया। एस.पी मोहित चावला ने बताया कि बददी पुलिस के सिटीजन फस्र्ट के नारे को ध्यान मेें रखते हुए पुलिस का यह प्रयास रहता है नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिले, में रोड सेफटी क्लब बददी का सहयोग भविष्य में भी अपेक्षित रहेगा और हम सब मिलकर टीम बददी के रुप में देश समाज व राष्ट्र हित में कार्य करेंगे। एसपी ने कहा कि यह चंद समय की ही नहीं बल्कि एक लंबे समय की अनंत सहयोग की यात्रा है जिससे एक मजबूत टीम का गठन होगा जो कि यातायात संबधी समस्याओं व समाधानों पर कार्य करेगी। उन्होने रोड सेफटी क्लब को सम्मानित करने के बाद कहा कि हमें भविष्य में भी रोड सेफटी क्लब की निरंतर सहयोग मिलती रहेगी। इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल व डीएसपी प्रियंक गुप्ता भी उपस्थित रहे।

और ज्यादा काम करने की मिलेगी प्रेरणा-सुरेंद्र शर्मा

रोड सेफटी क्लब को उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिले प्रशस्ति पत्र के बाद अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार व कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने कहा कि अब हमें और ज्यादा व अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। शीघ्र ही हम कलब में और ज्यादा लोगों को जोडेंगे और नए सिरे से रणनीति बनाकर ट्रैफिक पर काम करेंगे।