अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छाए बद्दी के खिलाड़ी

अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में छाए बद्दी के खिलाड़ी

बद्दी के वंश कौशल चुने जगाए बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच

ऊना की टीम को हराकर किया अगले दौर में प्रवेश

बद्दी/ सचिन बैंसल : हिमाचल प्रदेश के अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में  सोलन की टीम अगले दौर में प्रवेश कर गई है। बिलासपुर में खेली जा रही प्रतियोगिता के तहत सोलन का मुकाबला ऊना से हुआ। जिसमें सोलन ने ऊना की टीम को दो विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। बद्दी के वंश कौशल मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। जिले की टीम ने सोलन जिले के सात खिलाड़ी भाग ले रहे है। 

ऊना की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 163 रन बनाए। जवाब में सोलन 124 रन बना पाई। ऊना की टीम ने टीम ने 121 बनाए और सोलन को 161 रनों का लक्ष्य दिया। जिस पर सोलन 8 विकेट के नुकसान में इस निर्धारित लक्ष्य को पूुरा किया। बद्दी के वंश कौशल ने दोनों पारियो में 5 विकेट चटकाए तथा उन्हें  मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया। वंश की फिरकी में ऊना की टीम फस गई।

कोच विजय शर्मा ने  सोलन की टीम इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सोलन का अब अगला  मुकाबला में बिलासपुर के साथ होगा।  प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऊना में खेला जाएगा। उधर वंश कौशल के पिता रमन कौशल ने कहा कि वंश कौशल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना उनके लिए गर्व की बात है। वह अपने बेटे को ब्लू जर्सी में देखना चाहते हैं।