बद्दी पुलिस ने जागृति अभियान का मनाया पहला वार्षिकोत्सव

बद्दी पुलिस ने जागृति अभियान का मनाया पहला वार्षिकोत्सव
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
बददी/सचिन बैंसल : बद्दी पुलिस की ओर से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों तथा भिन्न -भिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक एवं सशक्तिकरण व आत्म विश्वास के संचार हेतू चलाए गए जागृति अभियान का प्रथम वार्षिकोत्सव पुलिस अधीक्षक कार्यलय बद्दी में मनाया गया। जिसमें हिमाचल के राज्यपाल  राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने मुख्यातिथि के रूप में  तथा महिला आयोग हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षा डेजी ठाकुर ने बतौर विशेष अतिथि शिरक्त की । 
 एसपी बददी महित चावला ने बताया कि बद्दी पुलिस ने जागृति अभियान की शुरुआत अक्तूबर 2021 में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों तथा भिन्न -भिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक एवं सशक्तिकरण के लिए की थी। किसी अभियान में अभी तक बद्दी पुलिस अपनी अलग-अलग टीमों के माध्यम से लगभग 30000 महिलाओं छात्राओं को जागरूक कर चुकी है और इसी जागृति अभियान के लिए बद्दी पुलिस को राष्ट्रीय स्कोच पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि बद्दी पुलिस का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और महिलाओं के सम्मान व कानून के बारे में जानकारी देता रहेगा। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी पुलिस के इस जागृति अभियान की सराहना दी । वही एक साल पूरा होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस महिलाओं को लेकर बड़ा ही अच्छा कार्य कर रही है और इस कार्य को उन्हें निरंतर आगे बढ़ाना चाहिए।