आचार संहिता के बावजूद फार्म भरवाने पर भाजपा ने जताई आपत्ति 

आचार संहिता के बावजूद फार्म भरवाने पर भाजपा ने जताई आपत्ति 
ऊना/ सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने सरकार द्वारा हाल ही में महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देने की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फोटो युक्त फॉर्म भरवाए जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। सोमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक का बालवीर चौधरी की अगवाई में तमाम नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी जतिनलाल से उनके कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की और इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फॉर्म को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन।

बलवीर चौधरी ने कहा कि इस योजना के तमाम दस्तावेजों को पिछली तिथियां में भरकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिला प्रशासन को निर्वाचन आयोग की भूमिका अदा करते हुए इस पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के बावजूद इस तरह के दस्तावेजों को खंड स्तर पर भी भेजा जा चुका है। जहां महिलाओं को लोकसभा चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने के लिए इस योजना के माध्यम से प्रलोभन दिया जा रहा है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल शहरी इकाई के प्रधान जनक राज खजांची, मंडल उपाध्यक्ष पवन कपिला, शहरी महामंत्री ख़ामोश जैतिक, बलविन्दर बाबा, कैप्टेन चरण दास, युवा  मोर्चा शहरी अध्यक्ष शुभम सैनी, महामंत्री विवेक मेहता, युवा मोर्चा प्रवक्ता विकास पुरी, सचिन ओहरी, शिवम ओहरी वा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।