अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी पदम अजय ठाकुर थे मुख्य अतिथि

अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी पदम अजय ठाकुर थे मुख्य अतिथि

नाटी किंग कुलदीप शर्मा को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड यू के अवार्ड से सम्मानित किया गया

हिमाचल के लोकगीत व नाटी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने हुआ चयन: सुमित सिंगला

बददी: हिमाचल प्रदेश के विख्यात लोक कलाकार व गायक एवं नाटी किंग कुलदीप शर्मा को उनके संगीत और कला के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने पर उन्हें प्रतिष्ठित वल्र्ड बुक आफ रिकॉर्ड यू के लंदन के इंडियन चैप्टर की और से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाडी रहे पदमश्री अजय ठाकुर मुख्यथिति रहे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसाईटी के अध्यक्ष सुमित सिंगला ने भी अपना जन्मदिन पर्यावरण संरक्षण के रुप में मनाने का निर्णय लिया। सुमित सिंगला ने नाटी किंग कुलदीप शर्मा हिमाचल प्रदेश की माटी से जुडी एक ऐसी विभूति है। जिसने लोक गायकी व नाटी को नई ऊंचाईयां प्रदान की है। सिंगला ने कहा कि नाटी किंग कुलदीप शर्मा के प्रदेश में दो दशक के संगीत व लोक गायकी के क्षेत्र में अतुलनीय योग दान को देखते हुए उनका नाम प्रतिष्ठित वल्र्ड बुक आफ रिकार्ड यू के लंदन के लिए इंडियन चैप्टर की ओर से नॉमिनेट किया गया।

यह अवार्ड उनको सितंबर 2024 में एक बडे समारोह में प्रदान किया जाएगा।
उन्होने कहा की वल्र्ड बुक आफ रिकॉर्ड यू.के.लंदन संस्था उन्ही विभूतियों को सम्मानित करती है। जिन्होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देकर प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया हो। सिंगला ने कहा कि कुलदीप शर्मा को छोटी उम्र में यह विश्व स्तर का अवार्ड मिलने से हिमाचल प्रदेश के युवा उनसे प्रेरणा लेंगे और अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा की शीघ्र ही यू के लंदन की संसद में एक भव्य समारोह के दौरान उन्हें ब्रिटिश सांसदों से भी सम्मानित किया जायेगा।