सतपाल सत्ती ने किए 2.82 करोड़ के उद्धघाटन व शिलान्यास

सतपाल सत्ती ने किए 2.82 करोड़ के उद्धघाटन व शिलान्यास

ऊना/सुशील पंडित :छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र में 2.82 करोड़ के उद्धघाटन एवं शिलान्यास किए। सत्ती ने ग्राम पंचायत टब्बा में 18 लाख से निर्मित पंचवटी पार्क तथा 14 लाख से निर्मित हॉल जनता को समर्पित किया जबकि भड़ोलियां खुर्द में 2.50 करोड़ की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास किया।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गांव व गरीब के प्रति संवेदनशील है जिसने जनहित से जुड़े फैसलों में हमेशा गांव व गरीब को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सार्थक प्रयासों से आज गांवों की तस्वीर बदली है।

गांव अब किसी भी क्षेत्र में शहरों से कम नहीं हैं और शहरों की भांति गांव भी अब सुविधाओं से परिपूर्ण हो रहे हैं। 
सत्ती ने बताया कि जलग्रां में विश्वकर्मा मंदिर से मोहल्ला ब्राहम्णां तक सीमेंट-कंक्रीट युक्त रास्ते का निर्माण किया गया है जिस पर 69.05 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा 5 लाख से लोकमित्र केन्द्र का निर्माण किया गया है।

शिवालिक कॉलोनी में पांच लाख रुपये की राशि व्यय करके गंदे पानी की निकासी की समस्या को हल किया गया है। ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में 15 लाख से सामुदायिक भवन का निर्माण प्रगति पर है जबकि 20 लाख से निर्माणाधीन रास्ते का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। सत्ती ने बताया कि शीघ्र ही ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में 60 लाख रुपये लागत की पेयजल योजना जनता को समर्पित की जाएगी।
सत्ती ने बताया कि भड़ोलियां खुर्द में 1.32 करोड़ से 2 सिंचाई योजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं। इसके अलावा चार मिनी ट्यूबवैल स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 40 लाख से पेयजल योजना का निर्माण प्रगति पर है जिसे शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भड़ोलियां खुर्द संपर्क मार्ग पर 16.57 लाख से टारिंग की गई है जबकि शैलजा विहार कॉलोनी में 18 लाख से शनिदेव मंदिर तक संपर्क मार्ग का निर्माण प्रगति पर है। 
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, टब्बा की प्रधान सुदेश कुमारी व उपप्रधान रशपाल सिंह, मलाहत के प्रधान गुरचरण सिंह, बीडीसी सदस्य जंग बहादुर, वार्ड सदस्य नीलम, राजिन्द्र रायजादा, सुमन, उमंग ठाकुर, उदयवीर सिंह, कमलेश, रामपाल, कमल किशोर, भीम सिंह, अवतार सिंह, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अरविंद चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि जैलदार,  पूर्व उपप्रधान अशोक कुमार व मनीष दूबे सहित अन्य उपस्थित रहे।