मिशन रिपीट में पंच परमेश्वर की रहेगी अहम भूमिका: सुमीत

मिशन रिपीट में पंच परमेश्वर की रहेगी अहम भूमिका: सुमीत

डबल इंजन की सरकार को बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधि करें योजनाओं का व्याख्यान

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल भाजपा के सह मीडिया प्रभारी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमीत शर्मा का कहना है कि इस बार रिवाज बदलने में पंच परमेश्वर अपनी अहम भूमिका निभाएंगे और प्रदेश में फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार का गठन करेंगे।

यह बात उन्होंने कुटलैहड़ मण्डल में आयोजित भाजपा के पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।इस अवसर पर विधायक व मंत्री वीरेन्द्र कंवर, ज़िला प्रभारी विनोद ठाकुर, ज़िला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, महामंत्री राज कुमार पठानिया,मण्डल अध्यक्ष तरसेम शर्मा, विजय शर्मा मौज़ूद रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुमीत शर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विश्वास कि इस बार प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि रिवाज बदलना है और भाजपा मानती है कि रिवाज बदलने में पंच परमेश्वर अपनी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। 

सुमीत ने कहा कि वर्तमान जयराम सरकार को केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग के कारण प्रदेश के आम जनमानस के लिए ऐसी योजनाओं को क्रियान्वयन करने का अवसर मिला है जिससे कि बेसहारा लोगों को प्रदेश की जयराम सरकार सहारे के रूप में उभर कर सामने आई है। उन्होंने कहा यह डबल इंजन की सरकार का ही कमाल है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की योजनाओं के कारण आज प्रदेश की शत प्रतिशत जनता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किसी न किसी योजना के की लाभार्थी बनी है।

वॉर्ड सदस्य, प्रधान,उप प्रधान, बीडीसी और जिला परिषद के प्रतिनिधियों को भाजपा ने पंच परमेश्वर का नाम दिया है। यह वे लोग हैं जो जनता के साथ सीधे तौर पर जुड़े होते हैं। ये लोग भाजपा सरकार व संगठन की नीतियों का घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे।

सुमीत ने चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों से अपने विधायक के साथ मिलकर काम करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि कुछ चुने हुए प्रतिनिधि विवादों में घिर जाते हैं, जिसका खामियाजा संगठन को भुगतना पड़ता है। पंचायतों के प्रतिनिधि कई घरेलू विवादों के कारण लोगों से दूर हो जाते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे इसका विशेष ध्यान रखें और अपने क्षेत्र की जनता को एक समान नजरों से देखते हुए विकास के कार्य करवाएं। ऐसे प्रतिनिधियों का हर जगह मान-सम्मान होता है।

वहीं प्रशिक्षण वर्ग में अपने संबोधन में जिला भाजपा संगठन प्रभारी विनोद ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह इन योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने और योजनाओं के लाभार्थियों को संगठन के साथ जोड़ने के काम को सकारात्मकता से करें। वहीं स्थानीय विधायक व मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा गत साढ़े 4 वर्षों में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकासात्मक कार्यों का विस्तृत ब्यौरा गांव व पंचायत सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा और उनसे निवेदन किया कि भाजपा सरकार को रिपीट करने के लिए वह अपना शत प्रतिशत और इमानदारी के साथ योगदान तय करें।