नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण युवक पर चाकू से किया हमला

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण युवक पर चाकू से किया हमला
नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण युवक पर चाकू से किया हमला

दरभंगा: बिहार के सीतामढ़ी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कथित तौर पर नूपुर शर्मा का वीडियो मोबाइल में देखने के लिए एक युवक पर चाकुओं से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर है और उसे दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। युवक को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।

क्या है पूरा मामला

घटना में घयल युवक का नाम अंकित झा है। बताया जा रहा है कि अंकित पान की दुकान पर गया था। इस दौरान वो अपने मोबाइल में नुपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी वहां मोहम्मद बिलाल नामक युवक आया और नूपुर शर्मा का वीडियो देखने की वजह से अंकित के साथ विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर दोनो के बीच हाथापाई शुरू हो गई। अंकित पर चाकू से हमला किया गया। इस हमले में अंकित बुरी तरह घायल हो गया।

दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल के ICU में भर्ती अंकित झा ने हिंदी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि, ‘मैं दुकान पर पान खा रहा था। उस समय मैं नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था। तभी एक युवक पीछे से आया और बोला ये क्यों देख रहे हो? क्या तुम नूपुर शर्मा का समर्थन करते हो? मैंने कहा- हां मैं नूपुर शर्मा का समर्थन करता हूं। इतने में उसने हाथापाई शुरू कर दी। वो मुझसे जीत नहीं पाया। इसके बाद अपने कुछ अन्य साथी लाकर पीछे से चाक़ू मार दिया।’

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम नहीं है। पुलिस घटना को आपसी विवाद का मामला बता रही है। इलाके के  डीएसपी विनोद कुमार का कहना है कि यह दो दोस्तों के बीच हुई वारदात है। पान की दुकान पर दो दोस्त पान खा रहे थे इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस पान की दुकान पर भांग भी बेची जा रही थी। पुलिस ने नूपुर शर्मा के वीडियो वाली बात को पूरी तरह खारिज कर दिया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।