Punjab Weather Update: IMD ने जारी किया आरेंज अलर्ट

पंजाब में अगले 3 दिन तक भारी वर्षा के आसार

Punjab Weather Update: IMD ने जारी किया आरेंज अलर्ट
Punjab Weather Update: IMD ने जारी किया आरेंज अलर्ट

चंडीगढ़ः पंजाब में पिछले दाे दिन से तेज धूप और उमस ने लाेगाें काे बेहाल कर दिया। हालांकि अब मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के कारण मंगलवार से पंजाब में तीन दिन तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग चंडीगढ़ ने आरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

कुछ जिलों में भारी वर्षा के आसार

पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलावार को कुछ जिलों में भारी वर्षा हो सकती है, जबकि बुधवार व वीरवार को पूरे राज्य में भारी वर्षा की संभावना है। कृषि माहिरों ने किसानों को भी आगाह किया है। माहिरों ने किसानों को कहा कि अगर भारी वर्षा होती है तो सब्जी व नरमे वाले खेतों में पानी जमा न होने दें। इससे फसल को नुकसान पहुंच सकता है। 22 जुलाई तक फसलों पर किसी भी तरह के कीटनाशक व अन्य दवाओं का छिड़काव न करें।

दोपहर के बाद छाएंगे बादल

जिले में मानसून के तेवर अलग ही है। बादल और बारिश का कोई नामो निशान नहीं है। सूर्य देव आसमान से धूप बरसा रहे हैं। सुबह मौसम के तल्ख तेवरों ने राहगीरों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सुबह से हवा भी बंद है। सुबह से पारा 25 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 123 के स्तर पर था। मौसम विभाग की मानें तो दोपहर एक बजे के बाद बादलों की एंट्री शहर में होगी। कुछ ही देर में बादल पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लेंगे। दो बजे के बाद बारिश की संभावना है। विभाग के पूर्वानुमान की माने तो कल और परसो भी भारी बारिश हो सकती है।