सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन, आप पार्षद पर लगाए वसूली के आरोप, जाने मामला

सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने किया प्रदर्शन, आप पार्षद पर लगाए वसूली के आरोप, जाने मामला

चंडीगढ़ः सेक्टर 52 कजहेड़ी में पिछले लगभग 10 सालों से चल रही मंडी बंद करवाए जाने के खिलाफ विक्रेताओं रोष में है। शनिवार को उन्होंने मंडी बंद करने वाले सरकारी आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सब्जी मंडी के प्रधान बाबा सिंह दीवाना एवं फिश मंडी के प्रधान बॉबी सिंह के नेतृत्व में दर्जनों विक्रेताओं ने विरोध प्रकट करते हुए उन्हें दूसरी जगह पर स्थापित करने की मांग की। वहीं, एरिया पार्षद पर मंडी लगाने की एवज में वसूली के आरोप लगाए गए। बाबा सिंह दीवाना एवं बॉबी सिंह ने कहा कि इस सब्जी मंडी को हटाए जाने के पीछे एरिया पार्षद लखबीर सिंह उर्फ बिल्लू की साजिश है। एरिया पार्षद ने सब्जी मंडी को चलते रहने के लिए नाजायज तौर पर अवैध वसूली की मांग की थी।

विक्रेताओं ने अवैध वसूली देने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद एरिया पार्षद ने गलत मंशा से और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए 200 गरीब परिवार की रोजी-रोटी छीन कर सब्जी मंडी बंद करवा दी। वहीं अफसरों को गुमराह करके उन्हें भी मुहिम में शामिल कर लिया। वहीं, एरिया पार्षद ने कहा कि विक्रताओं के बयान पूरी तरह बेबुनियाद हैं। पिछले महीने प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने यहां विजिट की थी। प्रशासन की जमीन पर अवैध रूप से लगी मंडी को लेकर भी समीक्षा की गई थी। जिसके बाद पटवारी समेत अन्य सरकारी अफसरों ने जमीन की नपाई कर सरकारी जमीन पर कब्जा छुड़वाया था। जिस जगह मंडी लगी हुई थी वहां पर पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव है।

सब्जी और फिश विक्रेताओं का कहना है कि पिछले 8 से 10 साल से लगातार सब्जी मंडी लग रही थी। इससे 200 गरीब परिवार सब्जियां, फिश, चिकन बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे थे। स्थानीय लोगों को जायज़ रेट पर ताजी सब्जियां एवं फिश उपलब्ध करवा रहे थे। अचानक बिना किसी नोटिस और जानकारी के अचानक अफसरों एवं पार्षद द्वारा मिलकर सब्जी मंडी बंद करवा कर सारी जगह पर कब्जा करके उसमें कांटेदार तार लगा दी गई। विक्रेताओं ने रोजगार ना छीने जाने और कजहेड़ी में मंडी लगाने के लिए कोई दूसरी जगह उपलब्ध करवाने की मांग की है।