पूर्व मंत्री को ED आज कोर्ट में करेगी पेश, जाने मामला  

पूर्व मंत्री को ED आज कोर्ट में करेगी पेश, जाने मामला  

चंडीगढ़ : पंजाब  के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को 2 दिन के रिमांड के बाद आज संडे काे ED कोर्ट में पेश किया जाएगा।  बता दें कि ईडी ने सोमवार को पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को गिरफ्तार किया था। उनको जंगलात घोटाले और आय से अधिक संपत्ति केस में पूछताछ के लिए ED की जालंधर यूनिट ने बुलाया था। नवंबर 2023 में ED ने धर्मसोत के अलावा संगत सिंह गिलजियां, जंगलात विभाग के कुछ ठेकेदारों व उनके करीबियों के घर पर रेड की थी। ED धर्मसोत के करीबी और जंगलात विभाग के ठेकेदार हरमोहिंदर सिंह, खन्ना स्थित एक करीबी और कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकती है। धर्मसोत को ईडी अब तक 5 दिन के रिमांड पर ले चुकी है। इस पर सभी की नजर टिकी है कि आज ईडी कोर्ट में धर्मसोत का फिर से रिमांड मांगेगी या नहीं, कोर्ट में उनके द्वारा क्या नई दलील दी जानी है, इस पर भी निगाह है।


इस बीच खुलासा हुआ है कि कांग्रेस राज में वन विभाग में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में ठेकेदार की एक डायरी ने पूर्व मंत्री के बाद कई अन्य नेताओं-अफसरों की भी नींद उड़ा रखी है। जानकारी के अनुसार डायरी में विभाग के अधिकारियों, नेताओं व उन लाेगाें का जिक्र है। जिन्हें रिश्वत के पैसे जाते थे। इस डायरी का जिक्र विजिलेंस ब्यूरो ने अपने केस में किया था। वहीं अब इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) भी इन सब बिंदुओं को लेकर पूर्व मंत्री से पड़ताल कर रही है। दो दिन के रिमांड में ईडी ने पूर्व मंत्री धर्मसोत की संपत्ति, प्रॉपर्टी और बैंक खातों की भी जांच की है। आज पूर्व मंत्री को कोर्ट में पेश किया जाना है।