बिना नंबर प्लेट दुपहिया वाहन, नशा व जुए वालों की खैर नहीं 

बिना नंबर प्लेट दुपहिया वाहन, नशा व जुए वालों की खैर नहीं 

श्याम लाल कौंडल ने संभाला एसएचओ बरोटीवाला का कार्यभार

बरोटीवाला/ सचिन बैंसल : थाना प्रभारी बरोटीवाला श्याम लाल कौंडल ने कहा के वह पहले नालागढ़ में बतौर एसएचओ कार्यरत थे और इस क्षेत्र को भलीभांति समझते हैं। उन्होंने कहा के बिना नम्बर प्लेट, डिफेक्टिव नम्बर प्लेट और बिना कागजात के घूमने वाले दोपहिया वाहनों को इम्पाउंड किया जाएगा। इस बाबत ट्रैफिक पुलिस जवानों को आज से ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं नशा, खनन, चिट्टा माफिया के साथ साथ जुए वालों को उनकी सख्त लहजे में चेतावनी है के यह सब अब बंद कर दें वर्ना उनकी खैर नहीं। नशा व खनन माफिया को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द हल करने और थाने में लंबित पड़े मामलों को निपटाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। पंचायत प्रतिनिधियों से तालमेल बनाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और प्रवासी कामगारों के पंजीकरण को तरज़ीह दी जाएगी। 

एसएचओ बरोटीवाला श्याम लाल ने कहा के पुलिस जनता के सहयोग से मित्रव्रत पुलिस बनकर क्राइम को खत्म करेगी। वह क्षेत्र के लोगों के लिए 24 घन्टे उपलब्ध हैं और लोग बिना किसी जिझक विभाग से जुड़ी समस्याओं के बाबत उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह जनता के सेवक हैं और सेवक बनकर ही जनता के सहयोग से काम करेंगे।