आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मानपुरा में पौधारोपण

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मानपुरा में पौधारोपण

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रोपे 75 पौधे


बददी/सचिन बैंसल: राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा में आजादी का अमृत महोत्सव-मेरी  माट्टी,मेरा देश कार्यक्रम  के तहत एनएसएस  के प्रभारी सुख देव व गीतांजलि ठाकुर के  संयुक्त तत्वाधान में प्रधानाचार्य अदित कंसल की उपस्थिति पंच प्राण पर शपथ ग्रहण और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को याद किया गया  तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी सुख देव व गीतांजलि ठाकुर ने इस कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत किशनपुरा के प्रधान सुरजन सिंह, दिला राम व अन्य पदाधिकरियो के सहयोग से पुलिस लाइन किशनपुरा में पौधारोपण का कार्य किया । इस कार्यक्रम के तहत 75 पौधों को लगाया गया, जिसमे अमरुद, जामुन और भेडा के पोधे लगाये गए तथा साथ ही स्थानीय लोगो को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया गया, ताकि वृक्षरोपण की पहल द्वारा हम जलवायु को शुद्ध कर सके। वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों और छात्रों  को पौधों की देखभाल की शपथ दिलाई ।
इस गो ग्रीन अभियान में एनएसएस के छात्रों एवं आम जनता ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि देश की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे देश में उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। जिन्होंने कड़ी मेहनत से स्वतंत्रता प्राप्त करने में अपना जीवन लगाया। ग्राम पंचायत किशनपुरा के प्रधान सुरजन सिंह ने इस अवसर पर सभी के लिए जलपान का आयोजन भी किया  इस अवसर पर प्रधानाचार्य अदित कंसल, एन.एस.एस के प्रभारी सुख देव व गीतांजलि ठाकुर, वरिष्ठ सहायक रणवीर सिंह, कला अध्यापक जसपाल सिंह, ग्राम पंचायत किशनपुरा के प्रधान सुरजन सिंह, दिला राम व समस्त कर्मचारी एवं बच्चे  उपस्थित रहे।